Most Haunted House in the world - Part -2

Published: Aug 29, 2024 Duration: 00:00:57 Category: Entertainment

Trending searches: demon house
दोस्तों वीडियो शुरू करने से पहले आपसे एक छोटी सी रिक्वेस्ट है हमें आपके सपोर्ट की जरूरत है तो यदि आप नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें यह घर शुरुआत के समय में हंटेड नहीं था यह घर 1987 में बना था इस घर को टोनी पिकमन और उसकी पत्नी डेबरा पिकमन ने खरीद लिया था इन दोनों की नई-नई शादी ही हुई थी तब यह कपल नए घर में आए तब उस समय उस घर का कोई हंटेड हिस्ट्री नहीं था इन लोगों ने अपने होने वाले बच्चे के लिए एक रूम सेलेक्ट करके रखा था इसी घर में वोह लोग अपने इस रूम को बहुत ज्यादा सजाते थे बहुत प्यार से रखते थे इस घर को क्योंकि ये उनकी मेहनत की कमाई से खरीदा गया पहला घर था लेकिन उनके साथ एक कुत्ता भी आया था जो कि उस रूम में जाके अजीब हरकतें करता था जो उन लोगों ने अपने बच्चे के लिए सेलेक्ट करके रखा था लेकिन इन दोनों ने कुत्ते की इन हरकतों को इग्नोर कर दिया उनको लगा कि शायद नए घर में आने की वजह से उनका डागी थोड़ा परेशान है लेकिन परेशान एक्चुअली में डागी नहीं था वह तो आने वाले खतरे के बारे में इन दोनों को आगाह कर रहा था

Share your thoughts