11 महीने में पहली बार हिजबुल्ला ने इजराइली सेना पर इतना भीषण हमला किया है जिसके बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी पूरी तरह से हिल गए हैं हिजबुल्लाह ने तेल अवीव से 40 किलोमीटर दूर रॉकेट दागे और इतना ही नहीं बम भी बरसाए जिसमें 40 इजराइली सैनिकों के मारे जाने की खबर है [संगीत] हिजबुल्ला का ऑपरेशन अरबाइन मारे इजराइल के 22 सैनिक महज 24 घंटे के अंदर हिजबुल्ला लड़ाको ने इजराइली सेना पर ऐसा खूनखार और बेरहम हमला किया है कि इजराइल के प्रधानमंत्री तन याहू और रक्षा मंत्री यव गैलेंट के होश फक्ता हो गए हैं इजराइल को रती भर उम्मीद नहीं थी कि हिजबुल्ला तेल अवीव के पास इजराइली सेना के गिलट बेस को तबाह कर सकता है हिजबुल्ला के चीफ नसर अल्ला ने डंके की चोट पर दावा किया है कि हिजबुल्ला ने रॉकेट और ड्रोन हमलों से इजराइल के 22 सैनिकों को मार डाला है लेबनान के अल मयादीन टीवी चैनल ने हिज्बुल्लाह और यूरोप के अपने सूत्रों के आधार पर जो दावा किया है वो हैरान करने वाला है लेबनान के अल मयादीन टीवी चैनल के दावों के मुताबिक इजराइल पर हिज्बुल्लाह ने दो चरणों में हमले किए हैं हम आपको एनिमेशन के जरिए समझाने की कोशिश करते हैं कि आखिर हिजबुल्ला ने इजराइली सेना पर इतना बड़ा हमला कैसे किया है अल मयादीन टीवी चैनल के मुताबिक हिजबुल्ला ने इस बार ऑपरेशन अरबाइन के तहत इजराइली सेना पर हमला किया है खबरों के मुताबिक हिज्बुल्लाह लड़ाकों ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से कुछ किलोमीटर दूर इजराइली सेना के गिलट बेस और ईन शमर एयर बेस को निशाना बनाया है हिजबुल्ला ने हमले के पहले चरण के तहत इजराइल की खुफिया यूनिट 8200 को निशाना बनाया है दावों के मुताबिक शुरू में हिजबुल्ला ने अंधा दुं रॉकेट से इजराइली बेस पर हमले किए जिसमें से ज्यादातर रॉकेट को इजराइल के आयरन डोम ने तबाह कर डाला हिजबुल्ला का दावा है कि ऐसा उसने जानबूझ कर किया था ताकि आयरन डोम की प्रतिरोध की क्षमता को खत्म किया जा सके इसके बाद हिजबुल्ला ने इजराइल के गिलट बेस पर दूसरे चरण का खौफनाक हमला किया हिजबुल्ला ने अचानक सैकड़ों ड्रोन से इजराइली बेस पर हमले कर दिए ड्रोन का हमला इतना तेज था कि गिलट बेस में बैठे इजराइल खुफिया यूनिट 8200 के सैनिकों को बचने का मौका तक नहीं मिला अल मयादीन टीवी चैनल के मुताबिक हिजबुल्लाह के ड्रोन हमलों की वजह से इजराइल के 22 सैनिक मारे गए हैं जब 74 इजराइली सैनिक बुरी तरह से जखमी है र मना न मिनल बदा कुनानन वदत हसल हर फ मलम अल मफल इजराइल ने कल ही दक्षिणी लेबनान में मौजूद हिजबुल्ला के 20 से ज्यादा ठिकानों पर भयंकर हवाई हमले किए थे इजराइल के इस हवाई हमले में 15 बार एयर स्ट्राइक हिजबुल्ला पर की गई थी इजराइल ने इस हमले के बाद दावा किया था कि उसके हमले में दक्षिणी लेबनान में मौजूद हिजबुल्ला का एक टॉप कमांडर मारा गया है हैरानी की बात तो यह है कि इजराइल के इतने बड़े दावे के महज 10 घंटे बाद ही हिजबुल्ला ने तेल अवीव के पास मौजूद इजराइली सैन्य ठिकानों को तबाह और बर्बाद कर डाला है हिजबुल्ला इस हमले को लेकर और क्या दावे कर रहा है जरा यह भी जान लीजिए [संगीत] बुल्ला का ऑपरेशन अरबाइन मारे इजराइल के 22 सैनिक हिजबुल्ला के दावों के मुताबिक ऑपरेशन अरबाइन इजराइली सेना के लिए काल साबित हुआ है दावों के मुताबिक हिजबुल्ला ने महज एक ही हमले में इजराइल के 22 सैनिकों को जहां मारने का दावा किया है तो वहीं 74 सैनिक घायल करने का भी दावा किया है हिजबुल्ला का दावा है कि उसने अपने टॉप कमांडर हज मोहसिन और फौज शुकर की हत्या का बदला इजराइली सेना से ले लिया है कमांडर फौज शुकर को 30 जुलाई को बैरू में एक मिसाइल हमले से इजराइल ने मार दिया था हिजबुल्ला चीफ नसर अल्ला के मुताबिक ऑपरेशन अरबाइन के तहत तेल अवीव से 40 किमी और लेबनान से 75 किमी दूर इजराइली सैन्य ठिकानों पर हिजबुल्ला ने हमले किए हैं हिजबुल्ला ने इजराइल की खुफिया यूनिट 8200 को निशाना बनाया है जो लगातार दक्षिणी लेबनान पर हमले कर रही थी इजराइली सेना भी मान चुकी है कि महज 12 घंटे के अंदर लेबनान की तरफ से हिजबुल्ला ने 30 रॉकेट दागे हैं हिजबुल्ला के रॉकेट्स ने अल जलील पेन हैंडल को निशाना बनाया है पिछले कुछ घंटों में हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल पर 60 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं इजराइली सेना दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला पर हमले कर रही है इजराइली सेना के मुताबिक उसने हिजबुल्ला के जबकि कलेले के बाहरी इलाके रशाल [ __ ] और टर पर हवाई हमले किए जबक एक इजराइली टैंक ने कफर चबा अलकम पर भयंकर हमले किए हैं इसके अलावा इजराइली सेना ने अल वजनी पर भी हमले किए हैं [संगीत] हिजबुल्ला को कमजोर समझना शायद इजराइली सेना की सबसे बड़ी भूल साबित हो चुकी है इजराइली सेना बेशक गाजा के साथ-साथ लेबनान पर घातक हमले कर रही हो लेकिन खुद इजराइल के टॉप सैन्य अफसर चेतावनी दे रहे हैं कि हिजबुल्ला को हमास समझना इजराइली सेना की बड़ी भूल साबित हो सकती है हम आपको इजराइल के इजराइली रिजर्व मेजर जनरल इजाक ब्रिक के बयान और चेतावनी दिखाते हैं जिसमें वह साफ-साफ संकेत दे रहे हैं कि हिज्बुल्लाह के सफाए के चक्कर में कहीं इजराइल का ही सफाया ना हो जाए रिजर्व मेजर जनरल इजाक ब्रिक का साफ कहना है कि अगर लेबनान से सीधी और बड़ी जंग इजराइल ने की तो हिजबुल्ला इजराइल के तेल अवीव गुजन को तबाह कर सकती है इजराइली जनरल ने यहां तक कहा कि अगर इजराइल ने लेबनान के साथ युद्ध को आगे बढ़ाने का फैसला किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे उन्होंने यहां तक कहा कि इजराइली सेना के टॉप अफसरों की बात निरर्थक होती जा रही है इजराइली चैनल 12 के साथ एक इंटरव्यू में इजराइली जनरल ब्रिक ने यहां तक कह दिया कि हिजबुल्ला पर हमले का झूठा प्रचार बंद करें क्योंकि इजराइली सेना काफी छोटी है इजराइली सेना के पास सिर्फ छह डिवीजन है जो हमस तक को खत्म नहीं कर सकती है ऐसे हालात में लेबनान में हिज्बुल्लाह से सीधी जंग इजराइली सेना की छह डिवीजन नहीं कर पाएगी और लेबनान युद्ध इजराइल के वजूद पर बहुत भारी पड़ सकता है इजराइली जनरल इजाक ब्रक खुल्लम खुल्ला इजराइली टीवी चैनल पर इजराइली सेना को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है हिजबुल्ला की जबरदस्त सैन्य क्षमता इजराइली सेना खुद मानती है कि हिजबुल्ला के पास 45000 लड़ाके हैं जिसमें से 200 सक्रिय रहते हैं और 25000 रिजर्व में है हमास के विपरीत हिजबुल्ला के पास शक्तिशाली मिसाइलें और रॉकेट की सीरीज मौजूद है जिनकी संख्या वाशिंगटन में मौजूद वर एक्सपर्ट्स के मुताबिक दो लाख तक है हिजबुल्ला की दो लाख मिसाइल और रॉकेट इजराइल के शक्तिशाली एयरफोर्स और मिसाइल रक्षा नेटवर्क को पूरी तरह से तबाह कर सकती है की इस वीडियो को देखिए जहां एक विशाल सुरंग में हिजबुल्ला के खतरनाक लड़ा के घातक हथियारों से लस दिखाई दे रहे हैं वीडियो में हिजबुल्ला के लड़ाके सुपर सोल्जर्स की तरह नजर आ रहे हैं हिजबुल्ला की सुरंगों की खास बात यह है कि यह लगभग दो मंजिल ऊंची है सुरंग में घातक मिसाइलें रॉकेट भरे पड़े हैं बड़े-बड़े ट्रकों पर सैकड़ों मिसाइलें लदी हुई हैं चौकाने वाले हिजबुल्ला के वीडियो में नई इमाद फोर सुरंग दिखाई गई है अभी तक दुनिया हमास की सुरंगों के बारे में ही जानती थी लेकिन पहली बार हिजबुल्ला ने घातक हथियारों से लज सुरंग दिखाकर इजराइल और उनके सहयोगियों के होश उड़ा दिए हैं दावा किया जा रहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर खाने के कहने पर ही हिजबुल्ला ने राली सेना पर हमले तेज किए हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला और सुप्रीम लीडर ने के कहने पर हिजबुल्ला ने पहली बार सुरंग मिसाइल इजराइल पर हमला करने के लिए खोल द है [संगीत] इस हफ्ते इजराइली आर्मी रेडियो के मुताबिक नेतनयाहू सरकार ने हिजबुल्ला जंग के लिए अतिरिक्त 500 रिजर्व सैनिकों को बुलाने को मंजूरी दे दी है इजराइली सेना ने लेबनान में बमबारी कर हिजबुल्ला के कई वरिष्ठ कमांडरों को मार गिराया है इसके बावजूद हिजबुल्ला के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इजराइली सैनिक जल्द ही लेबनान में घुसकर हिजबुल्ला के खिलाफ जमीनी कारवाई कर सकते हैं हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि हिजबुल्ला को जड़ से खत्म करना इजराइल के लिए आसान नहीं होगा फिलहाल जिस तरह से हिजबुल्ला ने इजराइल के 22 सैनिकों को मारने का दावा किया है उससे साफ हो गया है कि अब हिजबुल्ला और इजराइल में बेहद खूनी जंग जमीन पर शुरू हो जाएगी [संगीत]