तो आज हम जानेंगे यूईएफए नेशंस लीग जो कि कल मैच हुआ था फ्रांस और बेल्जियम के बीच में वह राउंड नंबर 16 था तो इस मैच में फ्रांस ने जीत पाई थी 20 से तो कैसे क्या मैच चला हम विस्तार में जानते हैं सिर्फ 90 सेकंड में तो मैच स्टार्ट होता है फ्रांस और बेल्जियम के नेशनल एंथम के साथ फिर यह बेल्जियम की टीम दिखाई जाती है जो कि तगड़ी थी और फ्रांस की भी टीम दिखाई जाती है एं बापे शुरुआत में नहीं खेले थे फिर सब्सीट्यूशन के बाद आए थे तो मैच शुरू होता है शुरू शुरू में बेल्जियम हावी पड़ रहा था स्ट्राइक्स ले रहा था पर धीरे-धीरे फ्रांस 28 मिनट तक आते-आते एक गोल मार देता है कोलो फ्रांस से गोल मार देता है 28 मिनट तक आते-आते उसके बाद बेल्जियम पिछड़ने लगता है और 56 मिनट के आते-आते फ्रांस दूसरा गोल भी दाग देता है दूसरा गोल उस्मान बेलेज दकता है पहला गोल कोलो ने दागा था अब इसके बाद बेल्जियम डिफेंड भी नहीं कर पा रहा था और स्ट्राइक भी नहीं ले पा रहा था पर आखिर आखिर में बेल्जियम तो कुछ स्ट्राइक्स लेता है जैसा कि हम देख रहे हैं बेल्जियम कुछ स्ट्राइक्स लेता है आखिर आखिर में और पर फ्रांस उसको स्ट्राइक लेने का ज्यादा मौका देता नहीं है फ्रांस तो सब्सीट्यूशन करता है आखिर आखिर में जिसमें एक सब्सीट्यूशन एंबा का भी होता है जिस कारण और तगड़े और फ्रेश प्लेयर्स आ चुके थे फ्रांस की टीम में तो अब बेल्जियम पूरी तरह से गेम से बाहर हो चुका था और फाइनली फ्रांस यह गेम 20 से जीत जाता है धन्यवाद