दोस्तों दंगल टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो मिलके भी हम ना मिले ऑफ हेयर हो चुका है 126 एपिसोड के बाद इस सीरियल का कोई नया एपिसोड नहीं आया है ऐसे में सीरियल के दर्शक लगातार डिमांड कर रहे हैं कि इस सीरियल को फिर से शुरू किया जाए अब दोस्तों ऐसे में क्या इस सीरियल का 127 वां एपिसोड आएगा या फिर इस सीरियल की एंडिंग हो चुकी है वैसे दोस्तों आपको बता दें यहां पर कि मिलके भी हम ना मिले के पहले सीजन की एंडिंग हो चुकी है और ऐसे में अब इस सीरियल का सीजन टू भी जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलने वाला है वहीं दोस्तों आपको बता दें कि मिलके भी हम ना मिले सीरियल की सीजन टू में आपको राघव और रेवा के पुनर्जन्म की कहानी आपको देखने को मिलेगी जहां यह दोनों एक दूसरे से अनजान होंगे और एक दूसरे को नहीं पहचानते होंगे अब दोस्तों ऐसे में इनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे होगी सीजन टू में देखना काफी मजेदार होगा