Preeti Pal :- The first Indian to win a para-athletics medal at the Paralympics

पैरालंपिक में पैरा एथलेटिक स्पर्धा जीतने वाली पहली इंडियन मनी प्रीतिपाल प्रीतिपाल ने पैरालंपिक में भारत के लिए पहला पैरा एथलेटिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है उन्होंने पैरिस 2024 में समर गेम्स में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में ब्रॉज मेडल जीता उनका पर्सनल टाइम 14.2 सेकंड था जम से ही कई शारीरिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद प्रीति ने दृढ़ संकल्प से रिमा केबल अचीवमेंट हासिल कर दिखाई 2 में 22 दिसंबर को एक किसान परिवार में जन्मी प्रीतिपाल को जम से ही कई फिजिकल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा जम के छ दिन बाद ही उनके शरीर के निचले हिस्से में प्लास्टर चढ़ा दिया गया था जिससे उनके पैर कमजोर हो गए और उनकी पैरों की पोचर रोगर हो गई जिस वजह से उनको कई बीमारियों का खतरा पैदा हो गया 5 साल की छोटी सी उम्र से ही प्रीति ने कैलीपर्स पहना शुरू कर दिया जिसका इस्तेमाल वह 8 साल की उम्र तक करती रही घर वालों को उनके बचने की संभावना पर भी संदेह था लेकिन प्रीति ने वक्त के साथ एक सच्ची योधा होने का परिचय दिया और उनके जीवन पर खतरा पैदा करने वाली फिजिकल प्रॉब्लम्स और परिस्थितियों पर काबू पाकर अपने कॉन्फिडेंस और मेहनत आज इडिया को प्राउड करने वाम करके दिखाया है

Share your thoughts