बात कुछ अहम खबरों की स्पेस एकस के पोलरिस डॉन मिशन ने नया कीर्तिमान बनाया है पहली बार पृथ्वी से 737 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में आम नागरिकों ने स्पेस वॉक किया अपोलो मिशन पूरा होने के 50 साल बाद ऐसा अनोखा काम हो रहा है देखिए रिपोर्ट [संगीत] अंतरिक्ष में फिर रचा गया इतिहास धरती से 737 किलोमीटर ऊपर किया स्पेसवॉक चार आम आदमियों ने किया स्पेसवॉक अंतरिक्ष के क्षेत्र में वैज्ञानिक आए दिन नया इतिहास रच रहे [संगीत] हैं अब स्पेस एक्स के पलिस डन मिशन ने नया कीर्तिमान रच दिया दरअसल आम आदमी ने पहली बार धरती से 737 किमी ऊपर अंतरिक्ष में स्पेस वॉक [संगीत] किया यह कीर्तिमान अपोलो मिशन के 50 साल पूरे होने के बाद रचा गया मिशन कमांडर जर्ड आइक मैन ने पहले स्पेस वॉक किया इस दौरान वो नया एडवांस फ्रेश राइज सूट पहने नजर [संगीत] आए पॉलिस डन मिशन में चार लोग अंतरिक्ष में गए हैं इस मिशन में जो लोग अंतरिक्ष की सैर पर पहुंचे उनमें कमांडर जैरेड आइक मैन पायलट स्कॉट किड पुटेड मिशन स्पेशलिस्ट सारा गिलीस और अन्ना मेनन शामिल हैं कमांडर जर्ड आईक मैन अंत्रप्रेनोर रईस है जिन्होंने इस मिशन की फंडिंग की है जबकि पायलट स्कॉट किट पोटेट अमेरिकी वायुसेना के पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल है वहीं गिलीस और मेनन दोनों ही स्पेस एक्स के इंजीनियर्स हैं इन चारों में से आइक मैन और गिलीस ने पहली बार निजी स्पेस वॉक किया जब इन चारों ने स्पेस वॉक किया तब ड्रैगन कैप्सूल धरती से करीब 737 किलोमीटर की ऊंचाई पर था जो अपोलो काल के बाद का अब तक का सबसे ऊंचा क्रू मिशन भी है यह मिशन 1400 किमी की ऊंचाई तक गया पलिस डन मिशन की लॉन्चिंग तीन बार डाली गई पहले इस मिशन को 26 अगस्त को लच करना था तब प्री फ्लाइट चेकअप में गड़बड़ी मिलने के बाद इसकी लॉन्चिंग टाल दी [संगीत] गई इसके बाद 27 अगस्त को लॉन्चिंग हीलियम लीक की वजह से टाल दी गई जबकि 28 अगस्त को मौसम खराब होने की वजह से इस मिशन को टालना पड़ [संगीत] गया इसके बाद स्पेस एकस ने 10 सितंबर 20224 को पोलरिस डन मिशन को लंच किया मिशन की लॉन्चिंग केप कार्निवल से की गई इस मिशन को फलकन ना रॉकेट से लच किया गया ब्यूरो रिपोर्ट भारत 24 [संगीत]