Why International Criminal Court expected Mongolia to arrest Putin

Published: Sep 03, 2024 Duration: 00:00:56 Category: News & Politics

Trending searches: russia president putin
दोस्तों पुतिन ने एक बार फिर से पश्चिमी देशों की नींद उड़ा दी है और इस बार ना तो पुतिन ने कहीं पर मिसाइल छोड़ा है और ना ही कहीं पमप फोड़ा है पर धमाका दमदार हुआ है दरअसल पुतिन मंगोलिया के दौरे पर है वही मंगोलिया जो इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का सदस्य है जिसे आईसीसी भी कहा जाता है मामला यह है कि आईसीसी ने पुतिन के खिलाफ यह कहकर एक वारंट निकाला था कि रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के बच्चों को गैर कानूनी तरीके से रूस डिपोर्ट किया था कोर्ट का कहना था कि यह तब हुआ जब रूस और यूक्रेन के बीच 200 में जंग छिड़ चुकी थी अब क्योंकि मंगोलिया आईसीसी का सदस्य है ऐसे में मंगोलिया बाध्य था कि वह वारंट के अनुसार पुतिन के वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर ले पर ऐसा हुआ नहीं और तो और मंगोलिया ने पुतिन के लिए रेड कार्पेट बिछा दिया जिससे आईसीसी की बद पिट गई दोस्तों मजे की बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है 2015 में ही दक्षिण अफ्रीका ने सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल बशीर को आईसीसी वारंट के खिलाफ गिरफ्तार नहीं किया था

Share your thoughts