दोस्तों पुतिन ने एक बार फिर से पश्चिमी देशों की नींद उड़ा दी है और इस बार ना तो पुतिन ने कहीं पर मिसाइल छोड़ा है और ना ही कहीं पमप फोड़ा है पर धमाका दमदार हुआ है दरअसल पुतिन मंगोलिया के दौरे पर है वही मंगोलिया जो इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का सदस्य है जिसे आईसीसी भी कहा जाता है मामला यह है कि आईसीसी ने पुतिन के खिलाफ यह कहकर एक वारंट निकाला था कि रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के बच्चों को गैर कानूनी तरीके से रूस डिपोर्ट किया था कोर्ट का कहना था कि यह तब हुआ जब रूस और यूक्रेन के बीच 200 में जंग छिड़ चुकी थी अब क्योंकि मंगोलिया आईसीसी का सदस्य है ऐसे में मंगोलिया बाध्य था कि वह वारंट के अनुसार पुतिन के वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर ले पर ऐसा हुआ नहीं और तो और मंगोलिया ने पुतिन के लिए रेड कार्पेट बिछा दिया जिससे आईसीसी की बद पिट गई दोस्तों मजे की बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है 2015 में ही दक्षिण अफ्रीका ने सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल बशीर को आईसीसी वारंट के खिलाफ गिरफ्तार नहीं किया था