Delhi Capitals के Jake Fraser Macgurg की IPl खेलने की Story ! Jake Fraser In World Cup ? #ipl2024

Published: May 13, 2024 Duration: 00:01:00 Category: Sports

Trending searches: frasers
दिल्ली कैपिटल्स का जैक फ्रिजर मैकग एक ऐसा प्लेयर यह जब मारने पे आता है तो बोमरा जैसे प्लेयर को जिन्हें मारना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है यह बंदा 18 रन मार देता है एक ही ओवर में तो चलिए जानते हैं कि आखिर कहां से निकल के आया है यह 22 साल का लड़का जो आईएल में सारे बॉलर्स की परेड ले रहा है देखिए जैक नेमस 18 साल की उम्र में अपनी हार्ड हिटिंग स्किल बता दी थी और इसीलिए इन्हें 2020 के अंडर 199 वर्ल्ड कप टीम में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लिया गया था अब ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम इस वर्ल्ड कप में मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के जंगलों में जाती है घूमने के लिए ऐसे में जैक पर एक बंदर हमला करता है और इन्हें इतना बुरा सोचता है कि इन्हें अपनी वर्ल्ड कप टीम का सफर खत्म करना पड़ता है इसके बाद जैक को इतना गुस्सा आया कि इन्होंने बॉलर्स को धोना चालू कर दिया इसी के चलते इन्हें 2020 और 21 में बिग बैश लीग में लिया गया और 2023 में इन्होंने एक टूर्नामेंट में इतना धोया कि महज 29 गेंदों में सेंचुरी बना दी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को समझ में आ गया था कि इस खिलाड़ी में कुछ तो अलग है और इसी के चलते 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ इन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और दिल्ली कैपिटल्स में भी आने का सफर इनका कुछ ऐसा रहा कि दिल्ली के प्लेयर लुंगी एंगी ने किसी कारण से आईएल खेलने से मना कर दिया ऐसे में जैक फेदर मैक को एक रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पे लाया गया था

Share your thoughts