North Korea से भागे कैदि के साथ ये हुआ 💀 | How Evil Is North Korea | #shorts

अगर इस नीले गोले पर कहीं नर्क है तो वह है पप्पू की कंट्री नॉर्थ कोरिया यहां नॉर्थ कोरिया में स्कूल और किसी कंपनी या हॉस्पिटल में आपने जरा सी भी छोटी-मोटी गलती कर दी तो आपको ऐसी सजा मिलेगी जिसे सुनकर आपके रंग टेक खड़े हो जाएंगे दरअसल एक बार नॉर्थ कोरिया की जेल से एक निकम्मा कैदी भागते हुए पकड़ा गया तो फिर जेल के जेलर ने उसे मारने की जगह खाना ना देकर उसे तड़पाना चाहा कैदी एक दो दिन तक भूखा रहा और उसकी हालत खराब हो गई उसने यहां-वहां खाना ढूंढा लेकिन कहीं नहीं मिला और फिर कैदी ने उल्टी कर दी और वो इतना भूखा था कि उसने जिंदा रहने के लिए अपने ही उल्टी से चावल के दाने बीन करर खा लिए अब आप लोग कमेंट में किम जंग पप्पू की दो तारीफ जरूर करें

Share your thoughts