यह है एक 17 साल की लड़की जो अपनी मां के साथ क्रिसमस की छुटियां मनाने और अपनी फादर से मिलने के लिए पेरू की सिटी लीमा से प्रकल्पा सिटी की तरफ जा रही है वो दोनों बैठे हैं लांसा फ्लाइट 508 पे और प्लेन अपनी मंजिल की तरफ तेजी से बढ़ रहा है लेकिन यह प्लान पकलप सिटी पहुंचने से सिर्फ 20 मिनट पहले ही रडार से गायब हो जाता है कुछ ही देर बाद खबर मिलती है कि यह प्लेन क्रैश हो चुका है और इसमें मौजूद तमाम पैसेंजर मारे जा चुके हैं लेकिन हैरान कुन तौर पर ये लड़की 10000 फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद भी जिंदा बच जाती है जब इस लड़की की आंख खुलती है तो उसे पता चल जाता है कि वो उस वक्त मौजूद थी दुनिया के सबसे बड़े और खौफनाक जंगल यानी [संगीत] आखिर यह लड़की जिंदा कैसी बची और जिस्म की कई हड्डियां टूटने के बाद किस तरह से जिंदा निकल पाई थी यह लड़की अजन जैसे खौफनाक जंगल से ये है दिल दहला देने वाली कहानी जूलियन कपके तो आइए जानते हैं पूरी कहानी शॉर्ट ओवर की इस वीडियो में जूलियन कपके का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को पेरू की शहर लीमा में हुआ था जूलियन की फादर एक मशहूर बायोलॉजिस्ट हैं उनका काम बुनियादी तौर पर लॉजी यानी जानवरों पर रिसर्च और स्टडी का था और जूलियन की मां पैसे से एक ऑर्थोलॉजिस्ट थी यानी वो परिंदों के मुख्तलिफ अक्साम पर रिसर्च किया करते थे जूलियन अपने पेरेंट्स से बहुत ज्यादा इंस्पायर थी और बचपन से ही वो अपनी पेरेंट्स की फील्ड के रिलेटेड बहुत कुछ सीखते आ रही थी यह बात है 24 दिसंबर 1911 की जब जूलियन अपनी मां के साथ लांसा फ्लाइट 508 में सफर कर रही थी थी जो पेरू की सिटी लीमा से प्रकल्पा सिटी की तरफ जा रही थी उस दिन मौसम बिल्कुल साफ था और लांसा फ्लाइट 508 तेजी से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही थी उस फ्लाइट में टोटल 92 पैसेंजर मौजूद थे जिनमें छह क्रू मेंबर भी शामिल थे सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक प्लेन में बैठे पैसेंजर को एक जोरदार झटका महसूस होता है जूलियन प्लेन के विंडो से बाहर दिखती है तो उसे एक बहुत बड़ी लाइट दिखाई देती है प्लेन की राइट विंग से टकराते हुए प्लेन में चीख की आवाज उठना शुरू हो जाती है सारे अलार्म्स बजने लगते हैं पता चलता है कि प्लेन को एक बहुत बड़ी तूफान यानी थंडर स्टोर्म ने घेर लिया है पायलेट्स अपनी मैक्सिमम पावर लगाते हैं प्लेन को बैलेंस रखने की उसी वक्त जब जूलियन प्लेन की विंडो से बाहर देखती है तो उसे बाहर बिल्कुल अंधेरा नजर आता है उसके बाद एक बहुत बड़े धमाके की आवाज सुनाई देती है जूलियन को यूं महसूस होता है कि जैसे वो प्लेन की सीट पे तो है लेकिन अब उसकी सीट प्लेन के अंदर मौजूद नहीं है आसमानी बिजली की वजह से प्लेन टुकड़े-टुकड़े हो चुका था और जूलियन अपनी सीट समेत 10000 फीट की बुलंदी से नीचे गिर जाती है जब जूलियन की दोबारा आंख खुल जाती है तो उसे अपने ऊपर गने और तनाव दरख्तों का अंधेरा दिखाई देता है इधर-उधर नजर दौड़ाने के बाद उसे पता चलता है कि वो उस वक्त मौजूद थी दुनिया के सबसे खौफनाक जंगल यानी अमेजॉन रेन फॉरेस्ट के दरमियान में क्योंकि जिस वक्त प्लान क्रैश हुआ था उस वक्त वो उस जंगल के एग्जैक्ट ऊपर से गुजर रहा था जब जूलियन उन दरख्तों के ऊपर गिरी तो उन दरख्तों की गनी शाखों पर स्लाइड करती हुई नीचे की तरफ आई शायद इसी वजह से जूलियन जिंदा बचने में कामयाब हो गई लेकिन इसके बावजूद भी जूलियन की बॉडी पर कई सीरियस इंजरी आ चुकी थी जूलियन की कॉलर बोन मुकम्मल तौर पर टूट चुकी थी जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा खौफ में मुब्तला थी उसके लिए इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो रहा था कि वो इतने बड़े हादसे से जिंदा बच चुकी है उसके बाद जूलियन को घड़ी की टिकट की आवाज सुनाई देती है जो उस वक्त सही काम कर रही थी जब जूलियन उसमें टाइम देखने की कोशिश करती है तो उसे पता चलता है कि उसकी आई ग्लासेस भी गुम हो चुके हैं जिनके बगैर जूलियन के लिए देखना बहुत मुश्किल था लेकिन जूलियन के अंदाजे के मुताबिक उसे उस जंगल में 24 घंटे हो चुके थे उसका जिस्म उस वक्त ऐसी हालत में नहीं था कि वह चल फिर सके लेकिन जूलियन ने हिम्मत नहीं हारी और अपने आसपास तलाश शुरू कर देते हैं ताकि शायद कोई और सर्वाइवल उसको नजर आ जाए लेकिन दूर-दूर तक कोई और मौजूद नहीं था जूलियन इस बात से बिल्कुल बेखबर थी कि वो इस वक्त जंगल के किस हिस्से में मौजूद है और उसे अपनी जान बचाने के लिए किस डायरेक्शन में जाना चाहिए लेकिन जूलियन जंगल की एनवायरमेंट के बारे में एक आम इंसान से ज्यादा जानती थी क्योंकि जूलियन की फादर एक लॉजिस्ट थे और उन्होंने जूलियन को जंगल और उसमें रहने वाले जानवरों के बारे में काफी कुछ बता रखा था जूलियन मजीद वक्त जाया किया बिना इस जंगल से बाहर निकलने के लिए सही रास्ते की तलाश करना शुरू कर देती है थोड़ी ही देर बाद जूलियन को वल्चर की आवाज सुनाई देती है जो कहीं दूर से आ रही थी वो वही रुक जाती है और उसे अपनी मां की एक नसीहत याद आती है उन्होंने उसे बताया था कि जहां कहीं भी वल्चर यानी गिद मंडला हुए नजर आए वहां कोई ना कोई डेथ बॉडी जरूर होती है तो जूलियन उस आवाज की तरफ अपनी कदम बढ़ाना शुरू कर देती है वहां पहुंचने के बाद जूलियन की नजर जिस चीज पर पड़ती है उसे देखने के बाद जूलियन एक लम्हे के लिए शॉक्ड रह जाती है क्योंकि उसके सामने तीन पैसेंजर की डेथ बॉडीज जमीन में घड़ी हुई थी जूलियन के दिल में यह डर था कि शायद उनमें से कोई उसकी मदर ना हो जूलियन जब उन डेथ बॉडीज के पास जाती है लेकिन उनमें से कोई भी उसकी मां नहीं होती थोड़ी ही फासले पर उसे जमीन पर बड़ा एक बैग दिखाई देता है जो कि शायद उन्हीं में से एक पैसेंजर का था वो उसे उठाती है और उस बैग को खो देती है बैग खोलते ही जूलियन के चेहरे पे खुशी के तासु आत झलक लगते हैं क्योंकि उस बैग में कुछ कैंडीज मौजूद थी और जूलियन ने पिछले तीन दिनों से कुछ भी खाया नहीं था सिर्फ बारिश की पानी को दरख्तों के पतो पे इकट्ठा करके पी रही थी जुलियन ने उनमें से सिर्फ एक कैंडी को खा लिया क्योंकि वो नहीं जानती थी कि अगले कितने दिन तक उसे सिर्फ इन ही चंद कैंडीज पर डिपेंड करना पड़ेगा जुलियन की नजरों को मुसलसल ऐसी रास्ते की तलाश थी जो उसे इस खौफनाक जंगल से बाहर ले जा सके लेकिन क्रैश को तीन दिन गुजर जाने के बाद भी वो ऐसा करने में नाकाम थी लेकिन फिर जूलियन को एक आवाज सुनाई देती है और वो अपने कदम रोक लेती है वो आवाज थी बहती हुई पानी की जिसे सुनते ही जूलियन को अपनी फादर की एक नसीहत याद आती है उन्होंने कहा था कि बेटिया अगर तुम कभी भी जंगल में कहीं गुम हो जाओ तो बहती हुई पानी की तलाश करना और पानी मिल जाने के बाद उसके भाव को फॉलो करते हुए उसके साथ-साथ चलते रहना यकीनन वो तुम्हें किसी इंसानी आबादी के करीब पहुंच जाएगा उस आवाज को फॉलो करते हुए जूलियन एक नदी के पास पहुंच जाती है जिस पर नजर पड़ते ही जूलियन की जिंदा बचने की उम्मीद और बढ़ जाती है अब जूलियन उस नदी के साथ-साथ चलना शुरू कर देती है वो कई दिनों तक इस नदी के साथ-साथ चलते रहते हैं भूख प्यास और जिस्म पे मौजूद कई जख्मों की वजह से जूलियन की हालत अब काफी खराब हो चुकी थी लेकिन सिवाए आगे बढ़ने की जूलियन के पास कोई भी दूसरा ऑप्शन मौजूद नहीं था कई दिन तक मुसलसल चलने की वजह से जूलियन की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि अब उसके लिए मजीद आगे चलना बहुत मुश्किल हो रहा था इसलिए अब वह नदी में तैर कर आगे बढ़ने का फैसला करती है अगले दो दिन तक जूलियन मुसलसल नदी में तैरती र रहती है और आगे बढ़ती रहती है जूलियन को इस जंगल में अब आठ दिन गुजर चुके थे और मैक्स 17 साल की यह लड़की अपनी आप को जिंदा रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही थी भूख की वजह से हालत इतनी खराब थी कि जूलियन ने पानी में मौजूद मेंढक को अपनी खुराक बनाने का फैसला किया लेकिन उस वक्त उसके जिस्म में इतनी एनर्जी भी नहीं थी कि वो उन्हें पकड़ सके इन तमाम चैलेंज से लड़ते हुए जूलियन आगे बढ़ बढ़ रही थी के एक और मुसीबत उसे घेर लेती है जूलियन को नदी में तैरने के दौरान उसके बाजू पे मौजूद जख्मों में कुछ सरसराहट सी महसूस होती है जैसे कोई चीज उसके जख्मों को अंदर से खा रही हो जूलियन फौरन नदी से बाहर निकलती है और अपनी जख्मों को देखने लगती है और देखते ही उसे पता चलता है कि उसके जख्मों में कीड़े पड़ चुके हैं ये मंजर देखते ही जूलियन जोर-जोर से चिलाना शुरू कर देती है लेकिन वीरान जंगल के इस खामोशी में उसकी चीख की आवाज सुनने वाला कोई नहीं था और जूलियन इस अतल हकीकत से अच्छी तरह वाकिफ थी इसलिए वो फिर से हिम्मत करती है और आगे बढ़ना शुरू कर देती है अब जूलियन को इस जंगल में 10 दिन गुजर चुके थे पर वो पानी के साथ आहिस्ता आहिस्ता आगे बढ़ रही थी अब जूलियन कहीं ना कहीं अपनी जिंदा बचने की उम्मीद ऑलमोस्ट खो चुकी थी मगर कुछ ही देर बाद पानी में तैरते हुए जूलियन कुछ महसूस करती है ऐसा लगता है कि नदी का साइज आहिस्ता आहिस्ता बड़ा होता जाता है थोड़ा आगे तैरने के बाद जूलियन कुछ ऐसा दिखती है जिसे देखने के बाद उसे अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं आ रहा था जूलियन उसे अपनी कमजोर नजरों का धोखा समझकर आंखों को दोनों हाथों से मलती है और दोबारा से देखती है वो देखती है कि दूर नदी के किनारे पे एक बोट खड़ी है बोट पे नजर पड़ते ही जुलियन खुशी से झूम उड़ती है और उसमें जिंदा बचने की उम्मीद फिर से झाग उठती है उसके कमजोर जिस्म में फिर से जान आ जाती है और वो पूरी हिम्मत के साथ बोर्ड की तरफ तैरना शुरू कर देती है और थोड़ी ही देर बाद जूलियन उस बोर्ड के पास पहुंच जाती है और एक लंबी सांस लेती है जूलियन इधर-उधर देखती है लेकिन उसे बोर्ड के आसपास कोई भी और शख्स नजर नहीं आता और फिर जूलियन की नजर बोर्ड में मौजूद एक एन पे पड़ती है जिसमें शायद पेट्रोल था जूलियन फौरन उसे खोलती है और उसमें मौजूद पेट्रोल को अपने जख्मों पे डाल देती है ताकि उनके जख्मों में मौजूद कड़ों को बाहर निकाला जा सके जुलियन को यकीन था कि इस बोट का ओनर कहीं आसपास ही होगा थोड़ी ही फासले पर जूलियन को एक लकड़ी की बनी झोंपड़ी दिखाई देती है जूलियन को यकीन था कि ये बोट और झोंपड़ी यकीनन किसी हंटर की है जो जंगल में शायद शिकार के लिए आया होगा काफी ऊंचा की वजह से जूलियन काफी मुश्किल से उस जुमड़ी तक पहुंचते हैं और इंतजार करने लगती है इंतजार करते-करते शाम हो जाती है और फिर रात लेकिन वहां कोई नहीं आता अगले दिन की सुबह हो जाती है और जूलियन नीम बेहोशी की हालत में महसूस करती है कि तीन लोग उसकी तरफ बढ़ रहे हैं वो तीन लोग कोई और नहीं बल्कि रोडोफिसिस [संगीत] लड़की को देखकर वो तीनों हैरत में पड़ जाते हैं और जूलियन से पूछते हैं कि तुम कौन हो और यहां कैसे आई जवाब में जूलियन सिर्फ इतना ही बताती है कि मैं लांसा फ्लाइट 508 की पैसेंजर हूं और बेहोश हो जाती है यह सुनते ही वो तीनों हैरान रह जाते हैं क्योंकि बाकी दुनिया की तरह उन्हें भी यही लगता था कि लांसा फ्लाइट 508 के क्रैश होने के बाद कोई भी पैसेंजर जिंदा नहीं बचा वो फौरन से लियन को खाना और पानी देती है और अपनी बोर्ड की मदद से पकलप शहर की हॉस्पिटल तक पहुंचाते हैं और इस तरह 92 पैसेंजर में से सिर्फ एक जिंदा बच जाने वाली लड़की जूलियन कपकी की कहानी दुनिया तक पहुंचती है जूलियन ने यह साबित कर दिखाया कि इस दुनिया में इंसान की अजम और हौसले से बड़ी कोई चीज नहीं है और एक सवाल आपसे अगर आप जूलियन की जगह होते तो क्या इतनी हिम्मत दिखा पाते कमेंट्स सेक्शन में लाजमी बताइएगा तो दोस्तों यह थी आज की रियल कहानी जो हमने आपको बताई अगर वीडियो पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक करके चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलिए तो मिलते हैं अगली वीडियो में तब तक अल्लाह हाफिज