ब्रैड पिट ने रिसेंटली एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसने सच में उनकी लाइफ को बदल कर रख दिया है और यह कोई और फिल्म नहीं बल्कि वुल्फसबर्ग क्लोनी की लेटेस्ट थ्रिलर फिल्म वुल्फसन दार ट्रेलर ऑलरेडी हम सबके बीच आ चुका है और अब फिल्म रिलीज से पहले ही काफी ज्यादा ट्रेंड कर रही है ब्रैड और जॉर्ज के फिल्म फेस्टिवल में साथ डांस करने की वजह से दरअसल वेनिस फिल्म फेस्टिवल में 1 सितंबर को वल्स का प्रीमियर रखा गया था यहां फिल्म को एक जबरदस्त रिसेप्शन मिली और साथ ही उनके डांस को 4 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन भी फैंस का पागलपन भी देखने के लायक था जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और अब अगर इस फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म में ब्रैड और जॉर्ज के अलावा एमी रयान ऑस्टिन अब्राम्स और पूर्णा जगन्नाथन भी नजर आएंगे वफ्स इंडिया में 27 सितंबर को रिलीज हो रही है सोमा कियो कैलेंडर एंड गेट रेडी टू वच इट