हेलो फ्रेंड्स वेलकम टू आवर चैनल इस वीडियो में हम प्रेडिक्शन करेंगे डई के नेक्स्ट प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड की मैच कार्ड को लेके काफी टाइम बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई इस प्रीमियम लाइव इवेंट को वापस ला रही है तो डडल पूरी कोशिश करेगी कि वह बेस्ट प्रीमियम लाइव इवेंट डिलीवर करें वीडियो शुरू करने से पहले मैं आप सभी से एक रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि जो भी मेरे चैनल पर पहली बार आए हैं वह वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें फर्स्ट मैच मैंने प्रिडिक्ट किया है बैड ब्लड प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए रिया रिप्ली वर्सेस लीव मॉर्गन फॉर द डब्लूडब्लूई विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जब तक मैं इस वीडियो को अपलोड करूंगा शायद डब्ल्यूडब्ल्यूई इस मैच को ऑफिशियल भी कर चुकी होगी और 110 पर इस मैच में हमें डोमिनिक मिस्टीरियो की दखल अंदाजी देखने को मिलेगी जिससे लिव मॉर्गन इस मैच को जीतकर अपनी चैंपियनशिप को सक्सेसफुली रिटेन करती हुई दिख जाएगी सेकंड मैच मैंने बेड ब्लड के लिए प्रिडिक्ट किया है डेमियन प्रीस्ट वर्सेस फिन बैलर इनकी फ्यूड की स्टार्टिंग समर स्लैम से स्टार्ट हुई थी लेकिन अभी तक इनके बीच हमें एक भी मैच देखने को नहीं मिला है ऐसा भी हो सकता है कि डब्ल्यूडब्ल्यूई इनके बीच मैच रो के किसी एक एपिसोड में करा दे लेकिन मेरे हिसाब से यह वाला मैच प्रीमियम लाइव इवेंट में होने लायक है थ थड मैच मैंने बैड ब्लड के लिए प्रिडिक्ट किया है सीएम पंक वर्सेस ड्र मैकिनटायर का मैच इनकी फ्यूड का ये तीसरा मैच होगा और डिसाइडर मैच भी क्योंकि दोनों एक एक मैच जीत चुके हैं और यह कोई नॉर्मल मैच नहीं होगा बल्कि इस मैच में स्टप होगी इस समय इंटरनेट पर दो स्टेपलेस काफी ज्यादा फैल रही है एक है हेलीना सेल मैच और दूसरी है एंबुलेंस मैच आप सब कमेंट करके बताना ड्रो मैकिनटायर वर्सेस सीएम पं का तीसरा मैच इन दो स्टेपलेस में से किस एक स्टेपलेस के साथ देखना पसंद करोगे फोर्थ मैच मैंने बैड बलड के लिए प्रिडिक्ट किया है डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच जिसमें गुत अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे सेमी जन के अगेंस्ट में यह मैच भी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने लायक मैच है क्योंकि इससे पहले भी हम इनका एक मैच देख चुके हैं जो कि हुआ था रेसलमेनिया 40 में जिसमें सेमी जैन ने को डिथ्रोन किया था और न्यू इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे एक बार फिर से सेम जन गुत को चैलेंज करते हुए दिख जाएंगे वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फिफ्थ मैच मैंने श के लिए प्रिडिक्ट किया है जो कि काफी ज्यादा बोल्ड है वह मैच है जैकब फाट एंड सोलो सको वर्सेस रोमन रेंस एंड कोडी रोड्स इस मैच के होने के चांसेस कम है लेकिन जहां तक मेरा मानना है शायद डब्लूडब्लूई इस मैच को बैड ब्लड में करा दे क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के सीजन प्रीमियर में सोलो सकोवा वर्सेस कोडी रोड्स करा रही है अगर सोलो सको वर्सेस कोडी रोड्स स्मैकडाउन के सीजन प्रीमियर में हो रहा है तो डब्ल्यूडब्ल्यूई कोडी रोड्स को बैड ब्लड में जरूर बुक करेगी तो यह एक बेस्ट ऑप्शन होगा जिसमें ब्लड लाइन भी शामिल हो जाएगी कोडी रोड्स भी शामिल हो जाएंगे और रोमन रेंज भी शामिल हो जाएंगे आप सब कमेंट करके बताना क्या आप सोलो सकोवा एंड जैकब फटू वर्सेस रोमन रेंस एंड कोडी रोड्स देखना पसंद करोगे या फिर नहीं यह वह पांच मैचेस थे जो मैंने बैड ब्लड के लिए प्रिडिक्ट किए हैं इससे अलग जो मैच आप प्रिडिक्ट करना चाहते हैं वो कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें बाकी इस वीडियो में इतना ही मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में