[संगीत] huawei's फर्स्ट ट्राई फड स्क्रीन फोन बिगेस्ट फोल डिस्प्ले इन स्मार्टफोन सुपर ऑप्टिमाइज्ड यूआई हाई क्वालिटी मटेरियल फ्लैगशिप कैमरा एंड मेनी मोर दोस्तों आज मैं इस एक्स्ट्राऑर्डिनरी फोन का अनबॉक्सिंग देखते हैं तो फोन का बॉक्स काफी बड़ा मिलता है बॉक्स के प्लास्टिक को रिमूव कर लेते हैं मेन बॉक्स ब्लैक कलर में मिलता है और बॉक्स के ऊपर बाकी का बॉक्स कंटेंट देखते हैं बॉक्स के अंदर काफी सारी एक्सेसरीज मिल जाती है जैसे कि कार चार्जर और ये इयरफोंस इस बड़े से बॉक्स में ड्यूल डेटा केबल और पावर एडाप्टर मिल जाता है पावर एडाप्टर 66 वट की आउटपुट के साथ आता है और इस चार्जर में क्लासिक ड्यूल पोर्ट मिल जाते हैं लेकिन एट ए टाइम एक ही पोर्ट का यूज कर सकते हैं अब ये ट्राई फोल्ड फोन है तो इस फोन का केस भी यूनिक होगा तो केस के बारे में आगे देखते हैं और ये स्पेशल इयरफोंस मिल जाते हैं जो शाइनी सिल्वर कलर में मिलते हैं ये है कार चार्जर और ये भी ऑर्डिनरी चार्जर से थोड़ा डिफरेंट है क्योंकि इस चार्जर में थ्री पोर्ट्स मिलते हैं लेकिन एट अ टाइम टू पोर्ट्स का ही यूज कर सकते हैं और यह है और [संगीत] [संगीत] टाइप सी पोर्ट का पार्ट अदर टू पार्ट्स के कंपेयर में थोड़ा थिक मिलता है लास्ट एरिया थोड़ा पतला मिलता है लेकिन फोन को होल्ड करने में ऐसी फील नहीं मिलेगी फोन की फ्रेम में कई सारी एंटेना लाइंस भी देखने को मिल जाती है और यहां पे डिजाइन बाय huawei.com टॉप में भी यहां पे स्पीकर मिल जाते हैं राइट में वॉल्यूम रॉकर एंड पावर बटन मिल जाता है और पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है फोन का वेट देखें तो करीब 307 ग्रा का ही है फोन का फ्रंट देखें तो लाइट का काफी सारा रिफ्लेक्शन देखने को मिल जाता है और टू क्रीजस भी देखने को यहां पे मिल जाएगी इस स्क्रीन में ऊपर एक स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा है इस स्क्रीन प्रोटेक्टर को नहीं हटाना है अगर इसको हटा देते हैं तो वारंटी वॉइड हो जाएगी अब वर्ल्ड के फर्स्ट ट्राई फोल्ड स्क्रीन फोन को फोल्ड करते हैं तो फर्स्ट फोल्ड प तो नॉर्मल फोल्डिंग फोन की तरह ही फोल्ड होता है और यहां से ऐसे फोल्ड कर लेना है इस फोन को कंप्लीट फोल्ड करने के बाद भी फोन की थिकनेस 12.8 ममी की है वैसे इस फोन को होल्ड करने में ऑर्डिनरी फोन के कंपेयर में काफी डिफरेंट फील मिलती है काफी ज्यादा थिक है ये फोन में अल्ट्रा थीन हिंज मिल जाती है तो भी फोन को किसी भी एंगल पे आप होवर कर सकते हैं अब इसका प्रोटेक्टिव केज देखते हैं जैसे फोन की ट्राई फोल्ड स्क्रीन बनाना थोड़ा डिफिकल्ट है वैसे से ही इसका प्रोटेक्टिव केस बनाना चैलेंजिंग टास्क है तो केस कैमरा को और साइड की फोल्डिंग स्क्रीन को प्रोटेक्ट करता है और मेरे हिसाब से इस केस का जरूर से यूज़ करें क्योंकि फोल्डिंग स्क्रीन का जो पार्ट है वो सेंसिटिव होता है और केस में स्टैंड भी मिल जाता है और यूनिक बात यह है कि इस स्टैंड को किसी भी एंगल में रोटेट कर सकते हैं फोन को अनफोल्ड ऐसे भी स्टैंड कर सकते हैं और इसको वर्टिकल मोड में भी रख सकते हैं फोन को स्टार्ट करते ही अल्टीमेट डिजाइन का ब्रांडिंग मिल जाता है फोन काफी बड़ा लगता है अब फोल्डिंग स्क्रीन फो फोन है तो सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी मैटर करता है यानी ओ फोल्डिंग स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज मिलना चाहिए वैसे ये 10.2 इंच की यूज डिस्प्ले है 2232 बा 3184 पिक्सल्स का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाता है 120 हट्ज की रिफ्रेश रेट मिलेगी और ये एटीपीओ टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करती है बाकी फोन में यूआ काफी ऑप्टिमाइज देखने को मिलता है लेफ्ट साइड फोल्ड करने के बाद भी नॉर्मल फोन जैसी फील मिल जाएगी तो इस फोन को आप रेगुलर फोन की तरह भी यूज कर सकते हैं लेकिन सिंगल हैंड से यूज करना थोड़ा डिफिकल्ट है वैसे स्क्रीन में बेजल्स भी काफी पतली है इस फोन का एक और एडवांटेज है अगर ऐसे भी फोन को अनफोल्ड करते हैं तो नॉर्मल फोल्डिंग स्क्रीन का एक्सपीरियंस मिल जाएगा और बैक में बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल है तो फोन को ऐसे टेबल पे रखने पे वो बल भी नहीं होगा यहां पे फुल स्क्रीन ओपन करने के बाद भी नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिल जाता है और स्क्रीन को ऐसे भी फोल्ड करके स्टैंड की तरह यूज कर सकते हैं यानी फर्स्ट स्क्रीन स्टैड का काम करती है वैसे ये स्क्रीन टेबल पे डायरेक्टली टच नहीं होती है स्क्रीन के अराउंड प्रोटेक्शन मिल जा जाता है huawei's इंप्रेशन बताने वाला था डिटेल रिव्यू मैं जल्दी ही अपलोड करने वाला हूं तो सबसे पहले डिटेल रिव्यू देखने के लिए सब्सक्राइब करके हमारी टेक टीम को जॉइन कर लीजिए तो दोस्तों मिलते हैं अगले लेटेस्ट टेक अपडेट के साथ तब तक के लिए थैंक्स फॉर वाचिंग हैव अ ग्रेट डे एंड कीप स्माइलिंग अ [संगीत]