The Traumatised Life Of American Soldiers after War?

Published: Aug 28, 2024 Duration: 00:04:22 Category: Education

Trending searches: american soldier
दोस्तों अमेरिका ने दूसरे मुल्कों में जाके बहुत से जंगी लड़ी कभी डेमोक्रेसी के नाम पे तो कभी सेफ्टी के नाम पे जैसे वियतनाम हो गया अफगानिस्तान हो गया जापान हो गया कोरिया हो गया फिलिपींस हो गया लेकिन एट द एंड हमें पता यह चला कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका ने झूठ बोला और बस यह जंगे अपने फायदे के लिए की जैसे अफगानिस्तान में कभी वरन टेरर और कभी डेमोक्रेसी के नाम पे उनके रिसोर्सेस चुराए टॉम क्रूज की एक मूवी है बर्न ऑन द 4थ ऑफ जुलाई उस मूवी में यही दिखाया गया है कि कैसे टॉम क्रूज वियतनाम वॉर लड़ते हैं लेकिन जब वियतनाम वॉर की एक्सपोज होती है तो वो एक एक्टिविस्ट बन जाता है जो कि वॉर नहीं पीस चाहता होता है और अगर हम रियल लाइफ में देखें तब भी यह बात बिल्कुल सच है कि अमेरिकी सरकार ने खुद कभी नहीं माना कि उन्होंने गलती की है बल्कि अमेरिकन सोल्जर्स ने खुद ही कहा कि हमसे गलती हो गई हमने इनोसेंट लोगों को मासूम लोगों को मारा है लेकिन अफसोस की यही बात है कि उन अमेरिकन सोल्जर्स पे क्या गुजरती है जो ये सारी कहानियां बताते हैं तो जानते हैं आज की इस वीडियो में उन अमेरिकन सोल्जर्स की कहानी दोस्तों अगर हम किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचे या कोई खौफनाक या भयानक चीज को विटने करें तो हमें उसके बारे में ख्वाब आना शुरू हो जाते हैं और हमारी मेंटल कंडीशंस काफी अनस्टेबल हो जाती है जिसको पीटीएसडी कहा जाता है पोस्ट ट्रामेट्स या फिर वेटरन में ही पाया जाती है क्योंकि वो लोग जंगे लड़ते हैं वो ऐसी सिचुएशन देखते हैं जो कि हम नॉर्मल लाइफ में सिविलियंस इमेजिन भी नहीं कर सकते और जब वो लाइफ लेकर वो सिविलियन लाइफ यानी नॉर्मल लाइफ में आते हैं तो उनसे वो एनवायरमेंट हैंडल नहीं होता और वो उसी के बारे में सोचते हैं और उनको पीटीएसडी हो जाता है इसी तरह की एक स्टोरी है स्टाफ सार्जेंट डेविड बेली की जिन्होंने 2001 में यूएस आर्मी जॉइन की थी और फिर 2004 में जो अमेरिका ने इराक में वॉर लड़ी उसमें भी ये थे वो बताते हैं कि एक बार वो कुछ अपने फेलो सोल्जर्स के साथ इराक में फलज नाम की जगह पे बैठे हुए थे कि अचानक टेररिस्ट ने उनके ऊपर अटैक कर दिया और उनके काफी टीममेट्स को खत्म भी कर दिया लेकिन ये लकली एक बिल्डिंग में भाग के छुप जाते हैं और वहां पर उनसे लड़ते हैं और फिर वो एक डार्क रूम में जाते हैं और वहां पर भी कुछ टेररिस्ट होते हैं जिनकी इनके साथ हैंड टू हैंड लड़ाई हुई थी यानी उनको वो नाइफ से खत्म करते हैं और डेविड कहते हैं कि उन्होंने वहां पे कुछ ऐसी चीजें देखी जो कि वो इमेजिन भी नहीं कर सकते थे और जब वो इराक वॉर से वापस अपनी सिविलियन लाइफ में आए तो वो कहते हैं मुझे रात रात नींद नहीं आती थी और भयानक ख्वाब आते थे और मैं जब भी कोई ऐसी चीज देखता था जो कि मैंने इराक में देखी थी तो मुझे वो सारा वाकया वापस याद आता था जो कि काफी टेंस और मुश्किल वक्त था वो कहते हैं कि फिर मैंने सोचा कि क्यों ना मैं यह बात सबको बताऊं और फिर इस तरह बाकी स्टोरीज भी पता चली कि कैसे सोल्जर्स पीटीएसडी का शिकार हो जाते हैं और फिर 2019 में डॉनल्ड ट्रंप जो कि अमेरिका के फॉर्मर प्रेसिडेंट हैं उन्होंने इनको मेडल ऑफ ऑनर भी दिया एक और प्रॉमिनेंट एग्जांपल है लेफ्टिनेंट विलियम कैली की जो कि वियतनाम वॉर में एक जेनोसाइड में मुलस था उसका कहना है कि 1968 में उसने एक ऑपरेशन हेड किया जिसमें 504 साउथ वियतनामी सिविलियंस जिनमें औरतें बच्चे और बूढ़े लोग शामिल थे उनको खत्म कर दिया लेफ्टनंट कैली कहता है कि उसको चार्ज किया गया था यानी वो ऑपरेशन हेड कर रहा था और उसको कहा गया था कि ये एक सर्च एंड डिस्ट्रॉय मिशन है जहां पे आपको कुछ टेररिस्ट को खत्म करना है लेकिन वो बताता है कि हमने सिविलियंस को खत्म किया किया वो बताता है कि जिस प्लूट को वो हेड कर रहा था उस प्लूटो ने वॉर क्राइम्स किए जिसमें मैस किलिंग ऑफ सिविलियंस और वुमेन के रेप्स थे और वो यह भी बताता है कि यूएस आर्मी ने तो इस बात को छुपा दिया था एक साल तक फिर कुछ जर्नलिस्ट और कुछ सोल्जर्स ने मिलक इस बात को एक्सपोज किया और जब पब्लिक की इस बात पे टेंशन आई तो काफी शोर मचा और फिर उस पूरे ऑपरेशन में लेफ्टनंट कैली आ सोल्जर था जिसका कोर्ट मार्शल हुआ और इसको 22 साल सजा हुई दोस्तों अगर किसी को पीटीएसटी हो जाए तो उसको कैसे खत्म किया जाता है डॉक्टर्स कहते हैं कि जब हम ऐसे किसी केस को हैडल करते हैं तो हमें उसके फैमिली फ्रेंड्स और वह जिस सर्कल में बैठता है वह सर्कल चेंज करना पड़ता है या फिर उन लोगों को कहना पड़ता है कि इसके सामने ऐसी कोई बात ना की जाए जिससे इसको पुरानी बातें याद आ जाए इतनी हैवी एंटी डिप्रेशन एंटी एंग्जाइटी वाली मेडिसिंस दी जाती हैं काफी ऐसी केसेस रिपोर्ट हुए हैं कि ऐसे जो वेटरन सोल्जर्स हैं उन्होंने अपनी जान लेने की कोशिश की क्योंकि ये प्रोसीजर काफी लंबा होता है यह नहीं कि सिर्फ दो हफ्ते तीन हफ्ते में इंसान ठीक हो जाता है नहीं इसमें सालों लग जाते हैं तो दोस्तों मैं आपको रिकमेंड करूंगा अगर आपने टॉम क्रूज की वो वाली मूवी नहीं देखी बन न द फोथ ऑफ जुलाई वो मूवी आप जरूर देखें इट्स अ फैंटास्टिक मूवी आपको समझ आएगी कि अमेरिकन फोर्सेस ने किया क्या है और पीटीएस की होता क्या [संगीत]

Share your thoughts