देयर इज अ कोट हिज वरीज वाज अबाउट टुमारो एंड ही डाइड टुडे और ये चीज हम सब लोग के साथ होती है हम सब अपने कल को बेहतर बनाने के लिए परेशान रहते हैं वरी रहते हैं उस चीज के बारे में बार-बार सोच रहे होते हैं और इस बीच में हम अपने प्रेजेंट को खराब कर लेते हैं क्योंकि हम कभी प्रेजेंट पे फोकस ही नहीं कर रहे हैं हम फ्यूचर में फोकस कर रहे हैं कि फ्यूचर में मुझे कार चाहिए बंगला चाहिए गाड़ी चाहिए ये सारी चीजें चाहिए बट आप प्रेजेंट में फोकस नहीं कर रहे हो और क्योंकि आप फ्यूचर पे जदा सोच रहे हो तो आप अपने प्रेजेंट को भी खराब कर रहे हो