आईवीएफ के कई नाम है आईवीएफ कुछ लोग टेस्ट ट्यूब बेबी बोलते हैं कुछ लोग कहते हैं आईएसआई एकसी कुछ लोग कहते हैं लैब में बच्चा बनाना है कपल आया बोलता है आप ौ महीना हमें लैब में बच्चा बना के देंगी ना तो आई सेड देखो ौ महीना हम बच्चा नहीं बनाते हैं लैब में हम आपका अंडा और शुक्राणु लेकर बच्चा लैब में बनाते हैं और पाच दिन के बाद आपकी वाइफ के अंदर हम ये बच्चा डालते हैं और आपकी ही वाइफ ये ौ महीना बच्चा अपने पेट में रखती है और डिलीवरी होती है आज के जमाने के लिए एक बहुत इंपॉर्टेंट प्रक्रिया है जिन कपल्स की दोनों नले या यानी कि फेलोपियन ट्यूब्स ब्लॉक्ड हैं जिनके अंडे बहुत कम है एमएच यानी कि बहुत कम है जिनका स्पर्म काउंट बहुत कम है या फिर उनको सीवियर एंडोमेट्रियोसिस है या उनका बहुत टाइम हो गया है शादी को और बच्चा नहीं हो पा रहा है तो आप प्लीज आईवीएफ स्पेशलिस्ट को आके दिखाएं हर केस में आईवीएफ की जरूरत नहीं होती है