ट्रिपल E virus लायेगा महामारी?, Triple E | Daily Analysis By Pooja Ma'am | UPSC UTKARSH

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का यूपीएससी उत्कर्ष में मेरा नाम है पूजा द्विवेदी हाल ही में हमने देखा एक नया तरह का वायरस आया है नए-नए तरह के वायरस वैसे उत्पन्न हो रहे हैं बट इस पर्टिकुलर वायरस से अभी तक मृत्यु भी हो चुकी है इसीलिए इस वायरस के बारे में जानना जरूरी है यूएस में डरा रहा मच्छर से फैलने वाला बेहद दुर्लभ ट्रिपल ई वायरस क्या है यह ट्रिपल ई वायरस जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है ठीक है तो उत्तर पूर्वी अमेरिका की न्यू हैम शायर में एक शख्स की मच्छर से फैलने वाले अत्यंत दुर्लभ ईस्टर्न इक्वा इक्वाइन सेफलाइन चली गई है यहां पे ये पर्टिकुलर केसेस मिल रहे हैं मैसाचुसेट्स में भी मिला है ये मैसाचुसेट्स का एरिया है यूएसए का यहां पर एक केस मिला है न्यू हैम शयर में यहां पे डेथ भी हो गई है न्यू हैम शियर में इधर और न्यू जर्सी में भी एक केस मिला है इसके अलावा वमोट में एक केस मिला है और उसके बाद विस्कंसिन में एक केस मिला है तो इन एरियाज में स्पेसिफिकली आप ईस्टर्न एरियाज देखोगे वहां पे यह मच्छर से फैलने वाला ट्रिपल e वायरस फैल चुका है तो यहां पे इस तरह से डिवीजन है देखो विस्कंसिन ये है ठीक फिर उसके बाद यहां आप देखोगे पेंसिल्वेनिया है न्यूयॉर्क है ये न्यू हैम शियर है न्यू हैम शियर यहां पे ही मृत्यु हुई है ठीक है इसके अलावा न्यू जर्सी ये न्यू जर्सी है जहां पे ये मच्छर फैला हुआ है हमको पता है यूएसए के पास 50 स्टेट्स हैं 50 स्टेट्स और कनाडा से सटा हुआ सबसे ऊपर अलास्का भी इसमें इंक्लूडेड है जो वेस्ट के एरियाज है इसमें वाशिंगटन ओरेगॉन नेवादा फिर कैलिफोर्निया यहां पे एरिजोना मेक्सिको से सटा हुआ है न्यू मेक्सिको टेक्सस ओकलाहोमा आर्कंस लुईजियाना फिर उसके बाद मिसिसिपी एलाबामा जॉर्जिया फ्लोरिडा साउथ एंड नॉर्थ कैरोलाइन ये कंटकी का क्षेत्र है टेनेसी इलिनॉइस बट आप देख रहे होगे जो ईस्टर्न क्षेत्र हैं जो सटे हुए हैं किससे अ पानी से वाटर बॉडी से सटे हुए हैं जैसे विस्कंसिन भी वाटर बॉडी से सटा हुआ है यहां पे कुछ ज्यादा फैल रहे हैं तो यहां पे पर्टिकुलर आप देख रहे हैं कि ग्रेट लेक्स ऑफ साउथ अमेरिका जो है वहां वाले क्षेत्रों में ये फैल रहे हैं इस साल अमेरिका में कम से कम पांच राज्यों में ट्रिपल ई के मामले सामने आए हैं मैसाचुसेट्स विशेष रूप से ट्रिपल वायरस के प्रसार से कम को कम करने के लिए सावधानी भी बरत रहा है ये वायरस वरमोंट विस्कंसिन न्यू जर्सी न्यू हैम शर में पाया गया मैसाचुसेट्स के स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त ने भी कहा कि हमने मैसाचुसेट्स में 4 साल से ट्रिपल ई का प्रकोप नहीं देखा है इस साल के मामले राज्य के कुछ हिस्सों में समुदायों के लिए जोखिम और बढ़ा चुके हैं इसके अलावा हमें जोखिम को कम करने साथ ही साथ अपने समुदायों की सुरक्षा के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने की आवश्यकता भी है इसके अलावा हम सभी से अपना योगदान देने के लिए भी कह रहे हैं रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने अगस्त 2024 की शुरुआत में मैसाचुसेट्स में किसी इंसान को ट्रिपल ई से संक्रमित होने का साल का पहला मामला मामला भी सामने आया है संक्रमित व्यक्ति की आयु 80 वर्ष के आसपास रही होगी अधिकारियों ने जनता से स्वैच्छिक आउटडोर कर्फ्यू का पालन करने सामाजिक पार्कों में जाने को नजरअंदाज करने एवं मच्छरों की समस्या में छुटकारा के लिए हवाई एवं जमीनी छिड़काव शुरू भी कर दिए हैं यहां पे इस तरह से ईस्टर्न एक्विना इन एनसेफ आइट ट्रांसमिशन होता है जब मान लीजिए होस्ट यहां पे एनिमल्स और ह्यूमंस दोनों हो सकते हैं यानी कि दोनों को ही संक्रमण हो सकता है तो मॉस्किटो वेक्टर जो कि एमप्लीफाइंग होस्ट में रहता है जैसे कि बर्ड्स में ये पाए जाते हैं इनको जब मच्छर काट लेते हैं और ये इस वायरस को अपने अंदर लेके आते हैं फिर उसके बाद ये ब्रिज वेक्टर की तरह काम करते हैं दोनों वेक्टर्स के बीच में एक ब्रिज वेक्टर की तरह काम करते हैं इसके अलावा अगर बात करें इसकी तो ये साइकल करता है मॉस्किटो और बर्ड के बीच में जो क्यूसेट मेलानो मॉस्किटो है यही है जो मेन कल्प्रिट्स को बाइट करता है और यह प्राइमरी रिस्पांसिबिलिटी रखता है वायरस को स्प्रेड होने में इसके अलावा बाद में ये ह्यूमंस को भी काट लेता है जो डेड एंड होस्ट माने जाते हैं वो एनिमल्स में हॉर्सेसैक्स की समस्या आ सकती है यह संक्रमित मच्छर के काटने से लोगों एवं जानवरों में फैलती है पहली बार वर्ष 1831 में में मैसाचुसेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्रिप ए की पहचान घोड़ों में की गई थी या ईस्टर्न इविन एनसेफ इटिस वायरस के कारण होती है जो जीनस अल्फा वायरस और टाइगर विरेड टेगा रिडे परिवार से संबंधित है ट्रिपली वायरस में सिंगल स्टैंडर्ड पॉजिटिव सेंस वाला आरएनए जीनोम होता है और हमारे अंदर क्या होता है हमारे अंदर डीएनए जीनोम होता है तो जब भी डीएनए जिनोम वालों को ऐसे वायरस इफेक्ट करते हैं इनको रूट आउट करना मुश्किल मुल हो जाता है ट्रिपली मनुष्य में किस प्रकार से फैलता है यह संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है यह म मच्छर मनुष्य और घोड़ों सहित पक्षियों तथा स्तनधारियों को संक्रमित करते हैं या वायरस मनुष्यों के बीच या घोड़ों जैसे जानवरों से मनुष्य में नहीं फैलता है ट्रिपली से पीड़ित लगभग 30 प्र लोगों की मृत्यु हो जाती है यानी कि अगर 100 लोग संक्रमित हैं तो उसमें से तीन लोगों 30 लोगों की मृत्यु हो जाएगी इसके अलावा संक्रमण से बच जाने वाले कई लोगों में स्थाई तंत्रिका संबंधी क्षति होती है यानी कि इ सिस्टम को यह खराब भी कर सकता है ट्रिपली के लक्षण क्या-क्या है यह संभव है कि ट्रिपली से संक्रमित कुछ लोगों को कुछ लोगों में कोई संक्रमण विकसित नहीं होता संक्रमित मच्छरों के काटने के चार से 10 दिन बाद लक्षण आमतौर पर प्रकट हो जाते हैं ट्रिपल संक्रमण के गंभीर मामलों में अचानक सिर दर्द तेज बुखार ठंड लगना व्यवहार गत परिवर्तन और उल्टी भी शामिल है जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता है वैसे-वैसे गंभीर लक्षण भी उत्पन्न होते रहते हैं जिनमें दौरे हैं भटकाव और यहां तक कि कोमा भी शामिल है ट्रिपल ई में अगर बात करें यदि ट्रिपल ई लक्षण होते हैं तो ये आमतौर पर संक्रमित मच्छर द्वारा काटे जाने से चार से 10 दिनों के भीतर शुरू होते हैं मैसाचुसेट्स स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ये काटने के 3 दिन बाद भी शुरू हो सकते हैं लोगों में ट्रिपल ई संक्रमण को रोकने के लिए कोई टीका भी उपलब्ध नहीं है ट्रिपल ई रोग के लिए कोई विशिष्ट उपचार भी नहीं है साथ ही साथ ये सहायक चिकित्सा पर ही केंद्रित है यानी कि लास्ट में आपके सिम्टम्स ट्रीट करने के लिए है यहां पे अगर हम बात करें किसी वैक्सीन की या किसी ऐसे पर्टिकुलर एंटीवायरल ड्रग की वो प्रेजेंट नहीं है साथ ही साथ भरती श्वसन सहायता अंत शरा तरल पदार्थ एवं अन्य संक्रमण की रोकथाम भी शामिल है अमेरिका में कहां-कहां पाया जाता है यह पूर्वी समुद्री तट खाड़ी तट और ग्रेट लेक्स के निकट स्थित है मतलब जितनी भी वटर बॉडीज वाले एरिया है वहां ये ज्यादा पाए जाते हैं इसके अलावा न्यू हमशेर स्वास्थ्य विभाग में की प्रेस जपति के अनुसार अमेरिका में ट्रिपली के पांच मानवीय मामले अभी तक सा में सामने आए हैं जिनमें से सभी अधिक गंभीर थे या यानी कि यह न्यूरो इवेसिव थे यह मस्तिष्क में सूजन ला चुके थे मतलब यह हल्का कोई वायरल इंफेक्शन नहीं है विभाग ने यह भी कहा कि न्यू हैम शयर में ह्यूमन ट्रिपल वायरस के संक्रमण के आखिरी मामले 2014 में सामने आए थे जब संक्रमण के तीन मामलों की पहचान भी हुई थी उनमें दो लोगों की मृत्यु हो गई है यह मामले पांच राज की में रिपोर्ट किए गए थे जैसे कि हैमन मैने चूसस फिर उसके बाद न्यू हैम शर न्यू जर्सी वरमोंट और विस्कंसिन अब इससे संबंधित एक प्रश्न देख लेते हैं ईस्टर्न एक क्विन एनसेफ इटिस वायरस के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें या एक वायरल बीमारी है जिसके कारण मस्तिष्क में सूजन की समस्या होती है पहली बार वर्ष 1831 में मैसाचुसेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्रिपल ई वायरस की पहचान घोड़ों में की गई थी तो आपको बताना होगा इनमें कौन सा कथन सत्य है सो थैंक यू सो मच एवरीवन स्टे अपडेटेड आल्सो मेक श्यर दैट यू आर कंटीन्यूअसली सपोर्टिंग उदट थैंक यू

Share your thoughts