Deadpool Killer Wade Wilson को मौत की सजा | दो महिलाओं की हत्या | News

Published: Aug 31, 2024 Duration: 00:01:19 Category: Entertainment

Trending searches: wade wilson deadpool killer
दोस्तों आज की ब्रेकिंग न्यूज यह है कि वेड विलसन जिसे डेडपूल किलर के नाम से जाना जाता है को फ्लोरिडा की दो महिलाओं की निर्दयता से हत्या करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई है 30 वर्षीय विल्सन ने अक्टूबर 2019 की रात को क्रिस्टीन मेल्टन और डायन रूस की हत्या की थी न्यायालय में प्रस्तुत सबूतों के अनुसार विलसन ने इन हत्याओं को केवल हत्या के उद्देश्य से किया था न्यायाधीश निकोलस थॉमसन ने कहा कि यह हत्याएं बेहद क्रूर और योजनाबद्ध थी और दूसरी हत्या को विशेष रूप से ठंडे दिमाग से और सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था विलसन जिसका नाम मावल के एंटी हीरो से मिलता है ने पहले मेल्टन का गला घोंटा और फिर उसकी कार चुराकर अपनी प्रेमिका को फोन किया बाद में उसने रूस से मुलाकात की जो रास्ता पूछ रही थी और उसे गाड़ी में बिठाकर उसका गला घूंट करर उसे गाड़ी से बाहर फेंक दिया इसके बाद उसने रुस को गाड़ी से कुचल दिया जेल में बिताए पांच सालों के दौरान विल्सन को हजारों अश्लील तस्वीरें और प्रेम पत्र मिले जो एक विचित्र घटना थी विलसन के वकीलों ने दावा किया कि उसका मानसिक स्वास्थ्य खराब था और वह ड्रग्स के कारण मस्तिष्क क्षति से पीड़ित था उसके गोद लिए माता-पिता ने अदालत से मौत की सजा ना देने की अपील की लेकिन न्यायालय ने इस दलील को खारिज कर दिया इसके साथ न्यूज़ समाप्त होती है लाइक सब्सक्राइब और शेयर कर दीजिए यह जरूरी जानकारी

Share your thoughts