तो दोस्तों इमरजेंसी मूवी और नदार आईजे के वेब सीरीज को लेकर काफी कंट्रोवर्सी चल रही है तो जो इमरजेंसी मूवी में कंट्रोवर्सी चल रही है वो है खालिस्तानी को लेकर जो इमरजेंसी के ट्रेलर के लास्ट में क्या दिखाया गया था कि खालिस्तानी संगठन दिखाए गए थे लेकिन अब सारे सिख भाई तो खालिस्तानी नहीं हो सकते ना और इसी तरीके से जो क्या है वेब सीरीज है उसमें क्या किया जा रहा है कि जो आतंकवादी है उनको छुपाने की कोशिश की जा रही है यानी कि जो तते हैं उनको मैनिपुलेट करने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान में इसका कोई रोल नहीं था तो इसके पीछे जिन आतंकवादी संगठनों का आ था उसको भी छुपाया जा रहा है तो आज के टाइम में क्या होता है कि जो ये मूवी लिखने वाले डायरेक्टर जो भी होते हैं ये क्या कर रहे हैं कि तथ्यों को मैनिपुलेट करने की कोशिश करते हैं जो भी इनको देखेगा तो उनको तो यही लगेगा ना कि यार इस धर्म के लोग तो ऐसे होते हैं और इस धर्म के लोग तो ऐसे होते हैं इस तरीके से जो ये चीज है वो एक देश के लिए बहुत गलत साबित हो सकती है अब इस तरीके से तथ्यों को मैनिपुलेट करके दिखाना काफी गलत होता है तो इसलिए दोनों का विरोध होना चाहिए अब इस वीडियो को उन लोगों तक शेयर कीजिए जो एक ही चीज को गलत बता रहे थे क्योंकि उनको भी तो पता लगना चाहिए कि दोनों ही चीज गलत है