"Aysa Lag Raha Hai Pakistan Main Mini World Cup Horaha Hai..." Shahid Hashmi's Analysis

Published: Sep 12, 2024 Duration: 00:04:08 Category: News & Politics

Trending searches: world cup
बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे मिनी वर्ल्ड कप हो रहा है पाकिस्तान में और फैसलाबाद में जाहिर है फैसलाबाद में काफी अर्से बाद क्रिकेट हो रही है और सारे बड़े प्लेयर खेल रहे हैं इसलिए फैसलाबाद के क्राउड के लिए ब बड़ा अट्रैक्शन है ऑलमोस्ट वीकेंड ही है आज भी कल भी और फिर संडे को वीक डे मतलब वीक का छुट्टी वाला दिन होगा तो इसलिए ज्यादा क्राउड आएगा और फैसलाबाद के लोग जाहिर है क्रिकेट स्टाफ भी हैं क्रिकेट के लिए तरसे हुए हैं तो अच्छा एक हाइप बना हुआ है अल्लाह करे कि इससे जो डिजायर्ड रिजल्ट हैं वह भी प्रोड्यूस हो यह पाइप ड्रीम वाली बात ना हो जाए बिलकुल डिजायर्ड रिजल्ट्स की जहां तक बात है तो इस वक्त यह गेम तो जारी है इस पर तो हम इतनी बात नहीं कर सकते कल जो मैच हुआ था जिसमें मारखोर ने आउट क्लास कर दिया था पैंथर्स को 160 रन से कामयाबी हासिल की थी उस मैच में अ तो उसके बारे में थोड़ी सी बात करना चाहूंगा अ लद जल्दी छुटकारा हासिल कर लिया था डेंजरस फखर जमान से लेकिन फिर कामरान गुलाम बहुत अच्छा खेले इफ्तिखार अच्छा खेले और सबसे ज्यादा हाईलाइट हुई परफॉर्मेंस टैलेंटेड यंग क्रिकेटर अब्दुल समद की तो क्या कहेंगे उसपे अच्छा प्लेयर लगा और उसकी जो हिटिंग है वह ज्यादा अच्छी लगी थोड़ा टाइम शुरू में लेके फिर उसने हिटिंग जो करनी शुरू की क्लीन हिट्स लगाई अभी इस साल के शुरू में प्रेसिडेंट कप वनडे जो टूर्नामेंट हुआ था उसमें भी एक इसका 100 था 115 नॉट आउट गालिब 90 कुछ बॉल्स में उसमें भी कोई चार पांच थे तो हमें ऐसे बैट्समैन चाहिए और फिर उसने बॉलिंग भी की बॉलर भी कोई ठीक-ठाक ही लगा वो अच्छा खासा लगा फील्डर भी भी अच्छा है उसने कैच रन आउट वगैरह भी अटेंप्ट भी किया एक कैच बाउंड्री लाइन प बड़ा अच्छा पकड़ने की कोशिश की जिसमें उसको थोड़ी सी इंजरी भी हुई तो अच्छा क्रिकेटर लग रहा है उसको डेवलप करें ग्रूम करें अभी उसे बेन स्ट्रोक्स ना बना दें हां हां ये हमारे एक बड़ा मसला है एक ही इनिंग में हम कह देते हैं हमें फिनिशर मिल गया पावर टर मिल गया लेकिन मुझे सिर्फ एक बात समझ में नहीं आई शाहिद साहब कि ये कोई बहुत यंग नहीं है ये 24-25 साल इनकी उम्र है तो फिर यह पीएसएल में हमें क्यों नहीं नजर आए यह टैलेंट आइडेंटिफिकेशन अ इस टूर्नामेंट में यही सबसे बड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नेशनल क्रिकेट अकेडमी की और जितने भी हाई परफॉर्मेंस मैनेजर्स हैं उनकी एक कमजोरी नजर आती है कि टैलेंट हाईलाइट नहीं हो पाता और फिर हमारे अंडर 19 के बड़े सारे क्रिकेटर्स जो है आधे रास्ते से गायब हो जाते हैं मैं बार-बार एक फास्ट बॉलर की मिसाल देता हूं उसका नाम मोहम्मद आफताब था मैं और वसीम अकरम एक अंडर 19 का पाकिस्तान का मैच देख रहे थे 2014 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में तो वसीम ने भी कहा कि इसमें मोहम्मद आमिर की एक झलक नजर आ रही है वैसा ही एक्शन था उसी टाइप की बॉलिंग थी एक मैच में उसने दो या तीन आउट भी किए लेकिन वो शेखुपुरा में खोक रह गया अब शायद कहीं वो किसी ग्रोसरी स्टोर पर काम करता है तो हमारे यहां प्लेयर आते हैं व डेवलप नहीं हो पाते स्पॉट नहीं हो पाते स्पॉट होते हैं तो कुछ प्लेयर का भी कसूर होता है कुछ हमारे हाई परफॉर्मेंस मैनेजर जो हमारे टैलेंट स्काउट्स हैं जो हमारे क्रिकेट बोर्ड में अकेडमी में काम कर रहे हैं उनका भी कुसूर होता है कि उसको प्रॉपर्ली ग्रूम नहीं कर पाते ठीक है अच्छा कल जो पैंथर्स में हमने देखा बहुत सारी खामियां थी जाहिर है जब आप 160 रन से हारेंगे तो गलतियां तो बहुत हुई सबसे ज्यादा अफसोस हुआ मुझे कप्तानी को लेके अब शादाब खान सारी दुनिया में लीग्स खेलते हैं दो सेड बैट्समैन खड़े हुए हैं आपके पांच ओवर बाकी हैं आपने अ 47th और 49th ओवर उसामा मीर से कराया है तो यह तो ऐसा लग रहा है कि जैसे आपने उसको पिटने के लिए छोड़ दिया कप्तानी आपको कैसी लगी कल बुरी कप्तानी की शादाब ने खुद कुछ भी नहीं कर सका पांच ओवर में 35 रंस कोई आउट नहीं किया और फिर जल्दबाजी में एक स्ट्रोक खेला ये वन डे है ये टी20 नहीं है अगर आपने 10 12 15 बॉले डॉट भी खेल ली तो यह पाकिस्तान का तो ये खैर हमेशा से खासा रहा है कि डॉट बॉल खेलने हमारे बैट्समैन को बड़ा अच्छा लगता है लेकिन डॉट बॉल्स वन डे में आप खेल सकते हैं शुरू में आप सीधे बल्ले से 1015 बॉले खेल ले आपके बल्ले प बॉल आना शुरू हो जाए तो आपको पता चल जाता है कि अब आप स्टेडी स्कोर कर पाएंगे तो ये वन डे है वन डे समझकर खेलता और कप्तानी में भी ये सबसे बड़ा झोल नजर आया कि उसामा से इतना लेट ओवर्स कराए खुद सिर्फ पांच ही ओवर कराए तो आप आके इनिशिएटिव ले बोल्डनेस दिखाए खुद भी पूरी बॉलिंग करता 10 ओवर करता अगर न ओवर कराए थे उसामा मीर से तो कम से कम सात आठ शादाब को खुद भी कर खुद भी कराने चाहिए थे

Share your thoughts