Israel Hamas War : Benjamin Netanyahu पहुंचे Syria के लड़ाके ! | Hezbollah | Israel Palestine attack

Published: Sep 13, 2024 Duration: 00:09:45 Category: News & Politics

Trending searches: benjamin netanyahu
इजराइल ने ईरान की सीरिया वाली फैक्ट्री के परखच्चे उड़ा दिए हैं पहली हेलीकॉप्टर से कमांडो उतारे फैक्ट्री के गार्ड को मार डाला ईरानी ऑफिसर को उठा ले गए उसके बाद मिसाइल से फैक्ट्री को तहस नहस कर दिया अब इजराइल चुप है और ईरान बदले की आग में जल रहा है दुनिया भर के एक्सपर्ट इस बात की आशंका जाहिर कर रहे हैं कि जिस तरह से अपने दो ऑफिसर्स के मारे जाने पर ईरान ने इजराइल पर 300 ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था ईरान इस बार भी कुछ ऐसा ही कर सकता है खाने की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिरी इजराइल ने उड़ा दी ईरान की मिसाइल फैक्ट्री पहाड़ की खोह में आईडीएफ का सबसे बड़ा ऑपरेशन ईरान का स्लीपर सेल भी देखकर रह गया दं इजराइल ईरान जंग पूरे जोरों पर है इजराइली डिफेंस फोर्स हमास के लड़ाको को चुनचुन कर मार रही है एक जगह बरसा बारूद धुए में तब्दील हो तब तक दूसरी जगह धमाके से ही लूटता है 11 महीनों से हमास लड़ाको की तलाश में इजराइल सिर्फ गाजा पर ही हमले नहीं कर रहा है तेहरान लेबनान यमन सीरिया को भी टारगेट कर रहा है और हमास लड़ाको की तलाश में कतर काहिरा संयुक्त अरब अमीरात से लेकर लंदन तक मसाद के एजेंट फुलऑन एक्टिव है आप देख चुके हैं कि कैसे हमास चीफ इस्माइल हानिया को मोसाद ने ईरान के घर में घुसकर मारा मकसद सिर्फ हानिया की हत्या नहीं था समर्थन कर रहे ईरान को चेतावनी थी इजराइल क्लियर कर चुका है कि हमास के खात्मे की राह में जो भी आएगा अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होगा अब ताजा हमला सीरिया पर देखिए सिरिया के मसरफ क्षेत्र में मौजूद साइंटिफिक रिसर्च सेंटर पर इजराइली डिफेंस फोर्स पहले एयर स्ट्राइक करती है यह इसलिए क्योंकि सीरियाई सेना यहां अपने अतिरिक्त सैनिकों को नहीं भेज सके फिर ग्राउंड ऑपरेशन के लिए इजराइली कमांडो हेलीकॉप्टर से उतरते हैं कमांडो सेंटर के गार्ड को मारते हैं यहां मौजूद दो-चार ईरानी अफसरों को उठा ले जाते हैं सेंटर के यंत्रों और दस्तावेजों को भी अफसरों के साथ ले जाते हैं इसके बाद मिसाइल अटैक से सेंटर को निस्त नाबूत कर देते हैं एक्सिस के मुताबिक 2018 में हिजबुल्ला और सीरिया के साथ मिलकर यह अंडरग्राउंड फैक्ट्री बनाई गई ईरान ने पहाड़ के अंदर इस फैसिलिटी को बनाया ताकि इजराइली एयर स्ट्राइक से बचा जा सके मिसाइल फैक्ट्री को लेबनान सीमा के करीब बनाया गया था ताकि हिजबुल्ला को आसानी से हथियार पहुंचाया जा सके सरियाई टीवी ने इस हमले का पूरा ग्राफिकल वीडियो बनाया है यह केमिकल रिसर्च सेंटर है जिसका इस्तेमाल ईरान और सीरिया दोनों मिलकर करते हैं इस इलाके में अक्सर सीरियाई सरकार के अधिकारियों और ईरानी रिवोल्यूशन गार्ड के अफसरों की मीटिंग होती है माना जा रहा है कि जिन ईरानी अफसरों को इजराइली फोर्स ने अगवा किया है व अलग-अलग चीजों के एक्सपर्ट हैं सीरिया के मसेफ और हमामा इलाके में ईरान समर्थित आतंकी समूहों के लोग रहते हैं यह हमला 9 सितंबर का है इस हमले से मसेफ और हमा इलाके के 10 बिल्डिंग ब्लॉक्स पूरी तरह से खत्म हो गए मिसाइल फैक्ट्री पर अचानक हमले से सीरियाई गार्ड्स हैरान रह गए कहा जा रहा है कि मसेफ और हमामा का यह रिसर्च सेंटर असल में डोनस और रॉकेट बनाने के काम आते थे इजराइली सेना की ओर से की गई रेड पिछले कुछ वर्षों में ईरान और सीरिया के खिलाफ पहला ग्राउंड ऑपरेशन है इस फैक्ट्री की तबाही ईरान सिरिया समेत हिज्बुल्लाह के लिए बड़ा झटका है क्योंकि यहां मीडियम रेंज की सटीक मिसाइलें बनाई जाती हैं रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन को लेकर इजराइली सरकार चुप है क्योंकि इजराइल नहीं चाहता कि वह कुछ ऐसा कहे जिससे ईरान या सीरिया भड़क जाए इजराइल के इस ऑपरेशन में 15 मिलिट्री साइट्स को टारगेट बनाया गया जिसमें 18 लोग मारे गए हैं और 37 लोग जख्मी हुए हैं 7 अक्टूबर 2023 जब हमास ने इजराइल में घुसकर 1200 लोगों का कत्ल कर दिया 251 लोगों को बंधक बना लिया उसके बाद इजराइल की ओर से यह अब तक के सबसे साहसिक मिशन में से एक है इस मिशन में इजराइल ने अपनी ओर आने वाली मिसाइलों की सप्लाई लाइन ही काट दी रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया में इजराइल ने जहां रीट की वो एक अंडरग्राउंड मिसाइल कारखाना है इजराइल ने इसे नष्ट कर दिया अमेरिका और इजराइल के दावे के मुताबिक यह मिसाइल फैक्ट्री ईरान ने बनाई थीन हमन शही व मुसाब ईरान के विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की है रिपोर्ट के मुताबिक इराल वायु सेना की विशिष्ट इकाई डंग ने एयर स्ट्राइक और रेड को अंजाम दिया यह ऑपरेशन बेहद संवेदनशील था ऐसे में बाइडर प्रशासन को पहले ही इसकी सूचना दी गई थी अमेरिका ने इस ऑपरेशन पर कोई आपत्ति नहीं जताई इजराइल ने कई यर स्ट्राइक के जरिए पहले भी ईरानी मिसाइल फैक्ट्रियों को तबाह किया है सीरिया के मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजराइल ने जहां हमला किया है वहां ईरान और सीरिया मिलकर केमिकल हथियार बनाते थे क्या होते हैं केमिकल हथियार नाइ जशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपंस यानी ओपीसी डब् के मुताबिक केमिकल हथियार इतने घातक होते हैं कि ये पल भर में हजारों लोगों को मौत की नींद सुला सकते हैं और साथ ही उन्हें अलग-अलग बीमारियों के प्रभाव से तिल तिलकर मरने को मजबूर कर सकते हैं 2023 में केमिकल वेपन के वच डॉग यानी ओपीसी डब् ने घोषणा की थी कि अमेरिका आखिरी देश था जिसके पास ये हथियार मौजूद थे और इन्हें नष्ट किया जा चुका है 1997 के केमिकल्स विपन कन्वेंशन के मुताबिक इसमें शामिल सभी देशों को सितंबर 2023 के आखिर तक सभी केमिकल हथियारों को नष्ट करना था ईरान के सेंटर पर इजराइल के हमले के बाद यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईरान बैन के बावजूद केमिकल हथियारों का प्रोडक्शन कर रहा है यहां आपको कुछ सबसे खतरनाक केमिकल हथियार के बारे में जरूर जानना चाहिए नर्व एजेंट सबसे घातक केमिकल हथियार छोटी सी डोज पल भर में जान ले सकती है चोकिंग एजेंट दम घोटने वाला केमिकल हथियार ब्लड एजेंट ब्लड सेल पर हमला करते हैं दम खोट देते हैं ब्लिस्टरिंग एजेंट शरीर पर फफोले हो जाते हैं व्यक्ति अंधा हो जाता है जान भी जा सकती है रॉयट कंट्रोल एजेंट आंख मुंह स्किन फेफड़े में जलन पैदा करते हैं सीरिया की केमिकल फैक्ट्री पर इजराइली हमले की जानकारी अगर अमेरिका को थी और उसने इसे छिपाया तो अब ईरान के पास कोई तर्क नहीं है कि वह केमिकल हथियार बनाने की बात कबूल करें और इजराइल के खिलाफ हमला बोलते वैसे इस साल सीरिया में मौजूद ईरान के समर्थन वाले आतंकी समूहों पर इजराइल ने 43 एयर स्ट्राइक किए हैं सीरिया में इससे पहले इजराइल ने 1 अप्रैल 2024 को दमिश्क में हमला किया था इस हमले में रानी रिवोल्यूशन गार्ड के सात सदस्य और छह सीरियाई नागरिक मारे गए थे इजराइल ने इस हमले में खुद के हाथ होने की बात से इंकार किया लेकिन ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया 300 डोन और मिसाइलें दाग दी इजराइल दुनिया के उन देशों में से है जो किसी भी खतरे को आने से पहले ही खत्म कर देता है इसके लिए उसे चाहे किसी देश के अंदर अपनी सेना ही क्यों ना भेजनी पड़े इजराइल युद्ध भले ही हमास के खिलाफ लड़ रहा है लेकिन यह समझना बहुत जरूरी है कि 11 महीनों की लड़ाई में अपने से किसी भी स्तर पर तुलना के काबिल नहीं समझने वाले हमास का सफाया क्यों नहीं कर पाया है इसका जवाब पूरी दुनिया जानती है और वो यह है कि इजराइल के हर दुश्मन को ईरान का समर्थन हासिल है ईरान यह सालों से करता रहा है ईरान मान करर चलता है कि इजराइल का अस्तित्व अरबों की जमीन पर खड़ा हुआ यहूदियों की घुसपैठ है यानी इजराइल का समूल नाश ईरान का मकसद है इसके लिए वो यमन के थी विद्रोहियों को समर्थन करता है लेबनान के हिजबुल्ला का भी समर्थन करता है यही हाल सीरिया का है ईरान सीरिया में उसके साथ है जो अमेरिका का विरोधी है इजराइल का दुश्मन है

Share your thoughts