आज यूक्रेन के पोल्टावा सिटी में रशिया का वन ऑफ द डेडलिएस्ट मिसाइल अटैक हुआ जिसमें अब तक की 47 लोगों के मारे जाने की खबर है बताया जा रहा है कि समय इतना कम मिला कि अलार्म बजने के बाद भी लोग खुद को बचा नहीं पाए प्रीलिमिनरीज के अकॉर्डिंग दो स्कंदर क्लास की ब्लास्टिंग मिसाइल से एक मिलिट्री ट्रेनिंग अकेडमी और एक हॉस्पिटल को निशाना बनाया गया यूं तो यूक्रेन के अंदर रशिया के मिसाइल्स अटैक एक आम बात है पर एक खास वजह से ये अटैक फोकस में आ गया दरअसल रशिया ने लॉन्ग रेंज स्कंदर मिसाइल्स का यूज करके फ्रंट लाइन से बियोंड जाके डीप इनसाइड यूक्रेन के अंदर अटैक किया और यूक्रेन के प्रेसिडेंट काफी लंबे समय से वेस्टर्न कंट्रीज से रशिया में डीपर स्ट्राइक करने के लिए लॉन्ग रेंज मिसाइल की डिमांड कर रहे हैं और इस अटैक के बाद जेलेंस्की ने फिर से अपनी डिमांड को दोहराया यूक्रेन के रशियन टेरिटरी कसक इनवेजन के बाद से इस वॉर ने एक ड्रास्ट्रिंग को रशिया के अंदर यूज़ कर रहा है जिस वजह से रशिया ने अपनी न्यूक्लियर पॉलिसी को चेंज करने की बात की है ऐसे में वेस्टर्न कंट्रीज स्पेशली यूएस अगर यूक्रेन को लॉन्ग रेंज मिसाइल दे देता है तो उसके अंजाम काफी भयानक हो सकते हैं हालांकि सुनने में आ रहा है कि यूएस अदमी लॉन्ग रेंज जॉइंट एयर टू सरफेस स्टैंड ऑफ मिसाइल यानी कि जैसन देने पर विचार कर रहा है पर उसमें अभी महीनों का वक्त है और तब तक तब तक यूक्रेन क्या करेगा