स्पेस एक का ड्रैगन टू कैप्सूल लाएगा सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस दो महीने तक सोच विचार करने के बाद नासा ने घोषणा करते हुए कहा है कि अगले साल फरवरी में सुनीता विलियम्स और बुच विल मोर को धरती पर वापस लाया जाएगा इस काम के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पे एक के क्रू ड्रैगन कैप्सूल की मदद ली जाएगी यह जानकारी शनिवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने दी है ड्रैगन क्रू कैप्सूल 24 सितंबर 20224 को स्पेस स्टेशन पर भेजा जाएगा और इसमें चार लोग जाएंगे लेकिन लौटते समय इसी में सुनीता और बछ भी वापस आएंगे