NASA Astronauts Wilmore & Williams to Return on SpaceX Crew Dragon in 2025

Published: Aug 24, 2024 Duration: 00:00:35 Category: People & Blogs

Trending searches: suni williams
स्पेस एक का ड्रैगन टू कैप्सूल लाएगा सुनीता विलियम्स को धरती पर वापस दो महीने तक सोच विचार करने के बाद नासा ने घोषणा करते हुए कहा है कि अगले साल फरवरी में सुनीता विलियम्स और बुच विल मोर को धरती पर वापस लाया जाएगा इस काम के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पे एक के क्रू ड्रैगन कैप्सूल की मदद ली जाएगी यह जानकारी शनिवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने दी है ड्रैगन क्रू कैप्सूल 24 सितंबर 20224 को स्पेस स्टेशन पर भेजा जाएगा और इसमें चार लोग जाएंगे लेकिन लौटते समय इसी में सुनीता और बछ भी वापस आएंगे

Share your thoughts