नमस्कार दोस्तों मैं मीठी स्वागत करती हूं आप सबका नेपल अकेडमी पे आज हम एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण टॉपिक के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिससे मानो दुनिया थम से गई माइक्रोसॉफ्ट में एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम आई है जिस वजह से ग्लोबल आउट सटी कंपनी क्र स्क हैज बीन लिंक्ड टू द आउट दैट इज अफेक्टिंग बैंक्स ए माइक्रोटर्बाइन के बारे में ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 का इस्तेमाल करने वाले टर्मिनल में ध्रुव स्वे आने के कारण शुक्रवार को मानव दुनिया ठहर स गई इस आउटेज या गड़बड़ी के कारण कई देशों की विमान रद्द कर दी गई बैंकों एवं अस्पतालों की प्रणालियां ऑफलाइन हो गई भारत में भी जनजीवन पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा आइए जानते हैं इस बड़ी गड़बड़ी के पीछे का कारण माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से बताया गया कि यह समस्या एक थर्ड कंपनी क्लाउड स्ट्राइक यानी कि एक साइबर सिक्योरिटी देने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी की वजह से पैदा हुई है क्लाउड स्ट्राइक ने विज 10 को साइबर हमले से ज्यादा सुरक्षित करने के लिए एक सिस्टम अपग्रेड किया था जिसका तकनीकी तालमेल नहीं बैठ पाया और एक के बाद ग करोड़ों कंप्यूटर स्थिर नीली यानी ब्लू स्क्रीन अपडेट हो गए माइक्रोसॉफ्ट दुनिया में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा विकेत है यह क्लाउड कंप्यूटिंग वीडियो गेमिंग और गेमिंग हार्डवेयर तथा अन्य ऑनलाइन सेवाओं का प्रदाता भी है इसकी स्थापना जेम्स बगेट और फॉल एलन ने स 1975 में की थी इसका मुख्या आय रेडमन यानी कि वाशिंगटन डीसी अब हम बात करते हैं शटडाउन के बारे में आखिर शटडाउन से होता क्या है शटडाउन में अक्सर इंटरनेट कनेक्टिविटी या क्लाउड सेवाएं प्रभावित होते हैं या कॉन्फिन में बदलाव और स्टोरेज और कंप्यूटर रिसोर्स में बाधा उत्पन्न करता है जब नागरिक अशांति होती है तो सरकार के द्वारा भी अक्सर इंटरनेट शटडाउन कर दिया जाता है शटडाउन के प्रभाव के कारण दुनिया भर में विभिन्न सेवाएं बारत होती हैं इससे वक्ति लेनदेन वाणिज्य उद्योग भुगतान प्लेटफॉर्म बैंकिंग परिचालन तथा अन्य कई सेवाएं इससे प्रभावित होती हैं आज की चर्चा में बस इतना ही आगे की चर्चा हम नेक्स्ट वीडियो में करेंगे