दोस्तों आज है मेरा यह मानना बिल्कुल भी नहीं है कि जो मेरा धर्म है उसको गलत दिखाएंगे तभी गलत होगा चाहे कोई भी धर्म हो उसको अगर अलग तरीके से दिखाया जा रहा है तो वो गलत ही है अब बात करते हैं सीरीज की कहानी की तो सीरीज में दिखाए गए हैं तीन गोड जो कि अपने तरीके से दुनिया को चलाना चाहते हैं लेकिन दुनिया वाले उनको मानना या विश्वास करना कम कर देते हैं तो वो गोड उन इंसानों को तकलीफ या फिर परेशानी देना चाहते हैं यह इस सीरीज के अंदर दिखाया गया है दूसरा कुछ और गड भी है जिनका अपना अलग मकसद है और दोस्तों इस सीरीज की वीकनेस इस का बीएफएक्स यानी कि जो गोड्स हैं वो बिल्कुल आम इंसान की तरह दिखाए जा रहे हैं ऐसे जी रहे हैं बूढ़े हो रहे हैं खा रहे हैं मोत रहे हैं हक रहे हैं सब कुछ कर रहे हैं तो यह चीज बहुत ही ज्यादा बुरी लगती है कि वो बिल्कुल आम इंसान की तरह जी रहे हैं और जो इस मूवी में पाताल लोग दिखाया गया है वो ऐसा दिखाया गया है कि मतलब एक काइन मास्टर या कैप कट से अच्छी एडिटिंग कर सकता था एक नदी के अंदर जो है एक चकोर तरीके का बना दिया कि भाई ये पताल लो के इसके पार जाएंगे तो एक नया जन्म मिल जाएगा ये चीज बहुत ही ज्यादा बुरी लगी मुझे पर्सनली इस सीरीज का बीएफएक्स बकवास कहानी बकवास और दिखाने का तरीका बहुत ही ज्यादा बकवास और ऐसी धार्मिक सीरीज के अंदर सेक्स को इवॉल्व करना सबसे ज्यादा बकवास और दोस्तों इस सिरीज को मैं बिल्कुल भी नहीं देखता अगर मुझे रिव्यू नहीं करना होता मैं इसको दूसरे एपिसोड में छोड़ देता बट मेरी मजबूरी थी पर आपकी मजबूरी नहीं है आपने रिव्यू देख लिया है तो आप इस सीरीज को आराम से स्किप मार सकते हैं और इस सीरीज का एक और सीजन आने वाला है जो कि पता नहीं क्यों ला रहे हैं ये लोग मैं आपसे मिलता हूं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए अपना ख्याल रखें जय हिंद