नॉर्थ कोरिया ने जारी की चौंकाने वाली तस्वीर | North Korea releases images of Uranium Enrichment Site

दुनिया में ज्यादातर देश अपना न्यूक्लियर सीक्रेट छिपा कर रखते हैं और अगर कोई देश अमेरिका का दुश्मन है तो वह ऐसा जरूर करता है लेकिन उत्तर कोरिया अलग ही चाल चल रहा है उसने जानबूझकर अपनी परमाणु बम बनाने वाली फैक्ट्री की तस्वीरें ही जारी कर दी क्या इससे अमेरिका की टेंशन बढ़ेगी किम जंग उन ने अपना सबसे बड़ा सीक्रेट दिखा दिया है यह उत्तर कोरिया की परमाणु बम बनाने वाली फैक्ट्री है और इस फैक्ट्री के साथ ही कि अमेरिका की चिंता बढ़ाने वाली खबर भेज दी है किम जोंग ने अब अपने न्यूक्लियर बॉम का प्रोडक्शन और तेज करने का ऐलान किया है दावा है कि यह उत्तर कोरिया की सबसे बड़ी न्यूक्लियर फैक्ट्री योंग बंग हो सकती है और इसकी तस्वीरें जारी कर किम जोंग ने अमेरिका पर प्रेशर बढ़ा दिया है किम जोंग के चारों तरफ यूरेनियम कल संवर्धन करने वाले उपकरण मौजूद हैं और इनको प्रोसेस करते ही परमाणु बम के लिए मटेरियल तैयार किया जाता है अमेरिका ने 2006 में पहला परमाणु परीक्षण करने के बाद ही उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगा दिए थे और अब किम जोंग ने इन तस्वीरों को दिखाकर अमेरिका को अपने न्यूक्लियर पावर का ट्रेलर दिखा दिया है इसके साथ ही किम जंग ने अपनी उन मिसाइलों की झलक दिखाई जिसके जरिए उत्तर कोरिया अपने परमाणु बम से अमेरिका पर भी हमला कर सकता है और किम की परमाणु फैक्ट्री अब दुनिया को नई धमकी है बरो रिपोर्ट ज मीडिया z

Share your thoughts