Rebel Ridge 2024 Movie Hindi Review | Rebel Ridge Netflix | Sujit Tudu

2024 की एक्शन क्राइम और थ्रिलर मूवी रिबल रीज हेलो दोस्तों मूवीज रिव्यू के एक और नए वीडियो में स्वागत है आपका मैंने उसे भी प्रॉब्लम्स आनी शुरू हो जाती है अब पुलिस वाले टेरी के कजिन को छोड़ना क्यों नहीं चाहती और ऐसा क्या रीजन है जिस वजह से बाकी लोग जो इनकी हेल्प करते हैं उन्हें भी प्रॉब्लम्स आती है यही सारी चीजें हमें देखने को मिलती है इस मूवी में अब बात करते हैं इसमें क्या अच्छा था और क्या बुरा सो फ्रेंड्स इस मूवी की लेंथ दो घंटे 11 मिनट की है और इसकी स्टोरी की बात करें तो स्टोरी ठीक है करप्शन पे बेस्ड है और इसकी स्टोरी बिना कोई फालतू के सीन दिखाए ही बिल्कुल पॉइंट से शुरू होती है और जिस तरह से इसे एग्जीक्यूट किया गया है आप यह जानने के लिए क्यूरियस हो जाओगे कि आगे मूवी में क्या होने वाला है और यही सिटी ऑडियंस को मूवी से कनेक्ट करके भी रखती है इसकी सिनेमेट ग्राफी और प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी देखने को मिलती है साथ में एक्टर्स का परफॉर्मेंस भी इसमें बेहतर मिलता है देखने को और कैरेक्टर डेवलपमेंट भी अच्छा किया गया है जिससे ऑडियंस कैरेक्टर के साथ खुद को अटैच फील करेंगे पर जैसे मैंने अजूम किया था इसमें एक्शन को लेके एक्शन इसमें बस दो जगह पर ही देखने को मिलता है ज्यादा स्ट्रांग एक्शन नहीं पर ठीक-ठाक है डिसेंट सी है इसके अलावा जब टेरी की रियलिटी खुलती है सबके सामने कि यह कोई नॉर्मल इंसान नहीं बल्कि एक्स सोल्जर है जो काफी खतरनाक है उस टाइम मेरी एक्सपेक्टेशन थोड़ी हाई हो गई थी कि अब कुछ इंटरेस्टिंग मिलेगा दे देखने को लेकिन फिर जैसे-जैसे मूवी आगे बढ़ती है एक्स्ट्राऑर्डिनरी तो डिलीवर नहीं करती ये मूवी बस नॉर्मल सी चलती है इसकी स्टोरी अब बात करें नेगेटिव्स की तो जैसे इसे स्टार्टिंग में प्रेजेंट किया गया था हमारे सामने और थोड़ी सस्पेंसफुल स्टोरी की वजह से मूवी कनेक्टेड तो रहती है ऑडियंस के साथ लेकिन बीच-बीच में इसकी स्क्रीन प्ले थोड़ी स्लो फील भी कराती है और इसकी एंडिंग को भी थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था जो कि इंप्रेसिव नहीं लगी मुझे फिर भी अगर पूरी मूवी को एक लाइन में रिव्यू करो तो ये एक डिसेंट सी वन टाइम वाच मूवी है वैसे इसकी हिंदी डबिंग काफी वेस्ट की गई है और इसे आप हैं अब बात करें पैरेंटल गाइडेंस की तो इसमें कोई एडल्ट लैंग्वेज और कोई एडल्ट सीन देखने को नहीं मिलता तो आप चाहो तो इसे फैमिली के सामने भी देख सकते हैं अब मेरी ओपिनियन इस मूवी के लिए तो वैसे ऑडियंस जिन्हें सब कुछ फास्ट पीस में चाहिए और मूवी में थोड़ा मास मसाला भी हो वैसे ऑडियंस इस मूवी को स्किप कर सकते हैं और बाकी ऑडियंस जिन्हें आराम से सस्पेंसफुल वाला स्टोरी देखना पसंद है वो इस मूवी को एक बार चेक आउट कर सकते हैं अब इस मूवी को मेरी तरफ से रेटिंग दूंगा 3.5 आउट ऑफ फाइव स्टार्स आज की वीडियो में इतना ही मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में और रिव्यू अगर अच्छी लगी तो वीडियो को लाइक और चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करें थैंक यू जय हिंद

Share your thoughts