| Moeed Khan | Nawab Singh Yadav | UP News | Supreme Court CM Yogi |

Published: Sep 02, 2024 Duration: 00:00:44 Category: News & Politics

Trending searches: actualite
सुप्रीम कोर्ट में दलील दी गई कि मुस्लिमों को टारगेट करके योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चलाते हैं मध्य प्रदेश में शहजाद की हवेली का नाम भी लिया गया अयोध्या के मोइन खान का भी नाम लिया गया लेकिन नवाब यादव की डीने रिपोर्ट नाबालिक से मैच होने के बाद पूरा देश योगी आदित्यनाथ के सपोर्ट में उतर आया है मामला 11 अगस्त की रात का है जब नवाब सिंह यादव ने नाबालिक लड़की के साथ अपने महाविद्यालय में रेप किया उसी रात पीड़िता ने 112 नंबर डालकर पुलिस को मदद के लिए बुलाया था मौके पर 11 और कोतवाली पुलिस टीम पहुंची जहां पर पीड़ित की बुआ भी मौजूद थी सपा नेता नवाब को बचाने के लिए अखिलेश यादव डीएनए जांच की मांग कर रहे थे अब डीने रिपोर्ट आ गई है और नाबालिक लड़की के साथ उसका डीने मैच हो गया है

Share your thoughts