Why Warren Buffett sold Apple Shares | Why Indian stock market went down today
Published: Aug 04, 2024
Duration: 00:01:30
Category: News & Politics
Trending searches: apple share price
तो कल एक न्यूज आई कि वरन मफी साहब ने अपना जो शेयर बाजार में उनका स्टेक था एल में आधे से ज्यादा बेच दिया और 277 बिलियन डॉलर अब उनके पास कैश रखा याने करीबन 22 लाख करोड़ के कैश प वो बैठे है तो क्यों बेचा और उसका जवाब पूछने के लिए एक आदमी ने बसंत महेश्वरी जी को फोन किया व बसंत महेश्वरी एक शेयर बाजार के बहुत जानकार आदमी थे उन्होंने बहुत इंटरेस्टिंग जवाब दिया उन्होंने कहा देखो एक चीज तो ये हो सकती है कि उनको लग रहा है कि बाजार नीचे जाने वाला है नेगेटिव है तो उन्होंने बेच दिया ठीक है समझ में आता है बोला लेकिन दूसरा यह हो सकता है कि जब हमेशा वरन बफे कहते हैं कि द बेस्ट टाइम टू होल्ड द स्टॉक इज फॉर एवर यानी कोई शेयर खरीदो तो जीवन भर रखो कोका कोला पता नहीं कब से रखा हुआ है उन्होंने बोला लेकिन एल क्यों बेजी जबक एल बहुत अच्छी कंपनी है व ऐसे खुद मानता है बोला शायद रीजन ये है कि वो 90 में आ चुके अपने उनकी एज 90 क्या ऊपर है बोला कि अगर कभी ऊपर चले गए और शेयर बाजार में लॉस हो गया उस टाइम तो रिकवरी के चांस उनके सामने नहीं है बोला आज जो इतिहास के सबसे सफल शेयर बाजार के निवेशक हैं उस रूप में वो चले जाएंगे तो ठीक रहेगा लेकिन अगर आज कुछ ऊंच नीच हो गई तो उनके पास टाइम नहीं है उसको कवर करने का तो बेहतर है अपनी लेगासी बचाने के लिए एक रिस्क फ्री चीज यह है कि बेच के बाजू हो जाओ और इस चीज से मेरे दिमाग में सवाल आया कि कई बार ये लगसी हमारे ऊपर भारी भी पड़ जाती कि हम अपना नाम बचाने के चक्कर में चाहे पॉलिटिक्स हो बिजनेस हो कई बार सही काम करने की जगह वो करते हैं जिससे हमारा नाम बच जाए व्हाट डू यू थिंक