दोस्तों आज की इस वीडियो में हम बात करेंगे साल 1994 में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा मूवी इंसानियत से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग कास्टिंग फैक्ट्स के बारे में तो दोस्तों इंसानियत एक मास एक्शन फिल्म थी जिसकी लीडिंग कास्ट में मौजूद थे अमिताभ बच्चन सनी देवल चंकी पांडे जया परादा और रबना टंडन इसके अलावा इस फिल्म के डायरेक्टर थे टोनी जुनेजा तो दोस्तों इंसानियत उन फिल्मों में से एक थी जिनमें इनिश कास्टिंग के दौरान हमें काफी चेंजेज नजर आई थी जैसा कि हरि हरण के किरदार के लिए फर्स्ट चॉइस कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर थे जिन्हें चंकी पांडे ने रिप्लेस किया था और करीम लाला के किरदार में संजय दत्त को सेलेक्ट किया गया था हालांकि आगे चलकर सनी देओल ने इस किरदार को निभाया और मेरे ओपिनियन के मुताबिक संजय दत्त और अनिल कपूर की प्रेजेंस कंपेरटिवली ज्यादा स्ट्रांग दिखाई देती जहां इन एक्टर्स का कॉमिनेशन अमिताभ बच्चन के साथ और भी ज्यादा दिलचस्प नजर आता बट अनफॉर्चूनेटली अननोन रीजंस की वजह से अनिल कपूर और संजय दत्त दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके और सिर्फ यही नहीं इस फिल्म ने प्रोडक्शन स्टेज पर भी बहुत से प्रॉब्लम्स और हर्डल्स फेस किए जहां साल 1987 में लॉन्च के बाद प्लान के मुताबिक इस फिल्म ने साल 1989 में रिलीज होना था मगर इन्हीं कास्टिंग प्रॉब्लम्स के चलते यह फिल्म साल 1994 तक डिले हुई और फिर न्यू स्टार कास्ट यानी अमिताभ बच्चन सनी देउल और चंकी पांडे के साथ रिलीज हुई तो दोस्तों इस मूवी की इनिशियल स्टार कास्ट को लेके आप सबकी क्या राय है अपना ओपिनियन नीचे कमेंट्स बॉक्स में जरूर शेयर कीजिएगा और अगर आपको हमारी यह वीडियो पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूलिए