जहां पे भाई लोग अब अपने अगली न्यूज़ की ओर बात करें तो स्पाइडरमैन 4 की बारी आती है वहां पे भाई बताया गया था कि भाई टॉम होलेंड का स्पाइडरमैन एक्चुअली में अब स्पाइडर मैन बनने वाला है बट अभी कुछ रूमर्स के हिसाब से एमसीयू की स्पाइडरमैन 4 के थ्रू वो उसे मल्टीवर्स से कनेक्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं अपने ग्रेटर नैरेटिव को भाई पुश करने के लिए जो कि भाई एक्सपेक्टेशन से बिल्कुल ही बाहर था हमें लगा था एक्चुअली में भाई कि अपना पीटर पार्कर इस बार इससे और भी अच्छा रिलेट कर पाएंगे सेम रिम की स्पाइडरमैन फिल्मों जैसे पर यार अभी तो मेरी सारी उम्मीदें एक्सपेक्टेशन सब कुछ नीचे गिर गई है क्योंकि भाई स्पाइडरमैन की वो स्पाइडरमैन कोर वाली बात नहीं रह जाएगी वो एक मल्टीवर्सल बीइंग बनते हुए जा रहा है ऐसा हमें लाइव एक्शन के पॉप कल्चर में नजर आ रहा है बाकी तुम्हारी क्या उम्मीदें हैं तुम क्या चाहते हो अपनी ऑपिनियंस मुझे कमेंट्स में जरूर बताना