दोस्तों फाइनली एक लंबे समय के बाद 1 सितंबर 20224 को हमें वंदे भारत के स्लीपर वर्जन के फर्स्ट एक्सक्लूसिव लुक देखने को मिले वंदे भारत की स्लीपर कोचेस बेंगलुरु के बीएमएल में तैयार हो चुका है और अगले एक से दो महीने तक इसकी टेस्टिंग की जाएगी सब कुछ ठीक रहने पर अगले चार महीने में इसे कमर्शियली स्टार्ट कर दी जाएगी आखिर इस ट्रेन की टिकट की प्राइस कितनी होगी तो दोस्तों इस ट्रेन की सीट्स की कलर कॉमिनेशन से लेकर बॉटम में लगी ये लाइट एक बेहद ही एलिगेंट लुक दे रही है साथ ही ये ट्रेन फुली एसी होगी जिसमें सेफ्टी इंफॉर्मेशन स्टोर करने के लिए एरोप्लेन की ब्लैक बॉक्स की तरह इसमें एक डॉग बॉक्स होगी बायो ऑर्गेनिक टॉयलेट के साथ-साथ इसमें ऑटोमेटिक डोर्स वाईफाई के साथ अन्य बहुत सारी सुविधाएं होंगी जिसकी टिकट की प्राइस ऑलमोस्ट राजधानी ट्रेन की टिकट की प्राइस के जितनी होगी