पाकिस्तान ने जब 274 रंस बनाए और बांग्लादेश के 26 पे छह आउट कर दिए तो हम में से बहुत से लोगों ने सोचा कि यार एक दो घंटे गेम बची है उसके बाद बांग्लादेश की पूरी टीम आउट हो जाएगी उसके बाद फॉलो ऑन होगा और उसके बाद हम सीरीज को बराबर कर देंगे लेकिन लेटन दास ने कहा कि भाई रुको जरा सब्र करो उसके बाद फिर आगे जो हुआ है वो हम सबको पता है खुरम शहजाद की तारीफ करना बनती है कि भाई क्या बॉलिंग की है लड़के ने फील्डर्स के पास कैचे जा रहे थे लेकिन उनका पकड़ने का कोई मूड नहीं था तो खुरम शहजाद ने कहा कि नो प्रॉब्लम मैं बोल्ड ही कर देता हूं आज सेकंड इनिंग में पाकिस्तान के छह खिलाफ 100 स्कोर से पहले ही आउट हो चुके हैं आगे अल्लाह खैर ही करे