colombia vs argentina⚽ || argentina vs colombia

Published: Sep 10, 2024 Duration: 00:03:28 Category: Sports

Trending searches: colombia national football team vs argentina national football team lineups
अर्जेंटीना ने 16वीं बार कोपा अमेरिका कप जीता फाइनल में कोलंबिया को एक से हराया 112 वें मिनट में लटारी मार्टनेज ने किया गोल अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका फुटबॉल कप का खिताब जीत लिया है मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को एक से हराया निर्धारित 90 मिनट तक के खेल में स्कोर शून श रहा मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी आखिरकार मुकाबले के 112 वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लटारी मार्टनेज ने गोल कर दिया अंत तक यह बढ़त कायम रही और लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली टीम एक शून्य से मैच जीतकर चैंपियन बनी कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना की यह लगातार दूसरी खिताबी जीत है इससे पहले 2021 में टीम ने ब्राजील को फाइनल में हराया था कोलंबिया ने आखिरी बार 23 साल पहले 2008 का फाइनल खेला था और अपनी मेजबानी में चैंपियन बनी थी ये मैच के 66वें मिनट में चोटिल हुए मेसी हाफ टाइम तक स्कोर शून शून रहा हालांकि अर्जेंटीना और कोलंबिया दोनों को मौके मिले पर कोई भी टीम बढ़त लेने में सफल नहीं हुई वहीं मैच के 66वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी चोटिल हो गए और दो मिनट के लिए मैच रुका वहीं इससे पहले 27 मिनट में कोलंबिया के जॉन कोडोबक्स फिर से चोटिल हुए और मैच से बाहर हो गए दूसरे हाफ में मैच के 64वें मिनट में एक बार फिर से मेसी चोटिल हो गए और उनको बाहर जाना पड़ा उनकी जगह निकोलस गोंजालेज को आना पड़ा जब मेसी मैदान से बाहर गए तब तक दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थी मेसी बाहर जाने से काफी निराश थे वह रोते हुए नजर आए ज्यादा भीड़ की वजह से देरी से शुरू हुआ फाइनल मियामी में कोपा अमेरिका का फाइनल देखने के लिए स्टेडियम के बाहर ज्यादा भीड़ उमड़ गई कोलंब और अर्जेंटीना के बीच खेले जा रहे फाइनल को देखने के लिए बिना टिकट वाले भी पहुंच गए जिसके बाद स्टेडियम के बाहर भागदौड़ सी स्थिति बन गई पुलिस ने बिना टिकट वाले लोगों को गिरफ्तार किया ज्यादा भीड़ की वजह से मैच करीब एक घंटे देरी से शुरू हुई वहीं आयोजकों को घोषणा करनी पड़ी कि बिना टिकट वाले लोगों को प्रवेश की इजाजत नहीं है इसलिए वह लौट जाए इसलिए वह टुम इमजा सम की सा थी फोटो में देखें स्टेडियम के बाहर की भीड़ और अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कनाडा को हराया डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कनाडा को दो शून्य से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में ला एल ब सेले ने ग्रुप स्टेज में चिली इक्वाडोर और पेरू पर जीत हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया कोलंबिया ने उरुग्वे को एक शून से हराया दूसरी ओर कोलंबिया ने टूर्नामेंट में सरप्राइज पैकेज का प्रदर्शन किया है कोलंबिया ने सेमीफाइनल में उरुग्वे को एक शून से हराया टीम तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है स उ स इज उरुग्वे और अर्जेंटीना सबसे सफल टीम कोपा अमेरिका की सबसे सफल टीम अर्जेंटीना है रिकॉर्ड 16 बार खिताब अपने नाम किया है वहीं उरुग्वे ने 15 बार यह खिताब अपने नाम किया है ब्राजील नौ और पराग्वे चिली और पेरू की टीम दोदो बार खिताब जीत चुकी है

Share your thoughts