हां जी अगर आप उत्तर प्रदेश से बीएससी नर्सिंग करना चाह रहे हैं तो ध्यान देना बहुत ही मोस्ट इंपोर्टेंट है सबसे पहले सिलेबस का पता होना कि सिलेबस क्या है तो बच्चों ध्यान देना पहले नंबर पर आता है फिजिक्स जो 40 नंबर का आएगा उसके बाद केमिस्ट्री 40 नंबर की आएगी बायोलॉजी बायोलॉजी भी 40 नंबर की आएगी और इंग्लिश इंग्लिश के जो मार्क आने वाले हैं वो भी 40 नंबर के होंगे लास्ट सब्जेक्ट आता है बच्चों नर्सिंग एप्टीट्यूड ध्यान अपन ओवरऑल देखेंगे तो लगभग 200 नंबर का पेपर आएगा और 200 नंबर के पेपर में पांच सब्जेक्ट होंगे ओवरऑल अगर अपन मीडियम की बात करें तो हिंदी मीडियम भी है और इंग्लिश मीडियम है दोनों ही मीडियम इसके लिए होंगे अच्छा हमारा जो सेंटर है वो 2018 से चल रहा है और नर्सिंग को डेडिकेटेड सर्विस प्रोवाइड कर रहा है ये सारे सब्जेक्ट बहुत ही इजी मेथड में बनाकर बच्चों डिलीवर कर रहे हैं और हर एक कांसेप्ट खास है