यह एक बहुत बड़ा नुकसान मैं समझता हूं ना सिर्फ उनके दल का हुआ है लेकिन देश की राजनीति में हुआ है सीतम चूरी जी को मैं पिछले 202 साल से जान रहा था और उनकी राजनीति उनका सौम्य व्यवहार और उनकी पैनी समझ इस देश की राजनीति की वो हम सब लोगों को बहुत आज उसकी कमी महसूस होगी और उन्होंने एक अमिट छाप छोड़ी है माम मोर्चे के माध्यम से देशीय राजनीति पर और अपने व्यक्ति से अपने कार्य प्रणाली से उन्होंने हम सबको प्रभा किया था और ही वाज अ फाइन थिंकर एन एक्सीलेंट ह्यूमन बीइंग एंड वी विल मिस हिम यरली नॉट एस अ पॉलिटिशियन बट आल्सो एज अ पर्सनल फ्रेंड माय डीप डीप कंडोलेंसेस टू ऑल हिज एडमाइंड्राइड करने में उनका भी एक बड़ा रोल था उन्होने दो दशकों में लगातार हम सरकार में हो या ना हो उन्होंने निष्पक्ष राजनीति एक एक इस प्रकार की सेकुलर राजनीति को उन्होंने बढ़ावा दिया था और हर दल के नेताओं के साथ उनके संबंध थे कार्य कुशल थे सौम्य थे व्यवहारिक थे और राजनीतिक समझ रखते थे और व्यक्तिगत तौर से बहुत सारे नेताओं के साथ उन्होंने काम किया था उनका जो अनुभव था उसकी कमी देश की राजनीति को होगी और एक कम्युनिस्ट मूवमेंट जो देश में प्रभावी हुआ उसमें बहुत बड़ा योगदान य चूरी साहब का रहा उनको मैं बहुत बहुत व्यक्तिगत मुझे लॉस हुआ है मु समझता हूं एक तरह से इसलिए आज उनके अंतिम विदाई में यहां उसम शरीक होने का मुझे मौका फॉर एक्सक्लूसिव एंड इनसाइटफुल वीडियोस सब्सक्राइब टू आवर न्यू चैनल एबीपी लाइव प्रीमियम [संगीत]