वेलकम टू नेक्स्ट एग्जाम आज है 13 सितंबर 2024 और 13 सितंबर 20224 से करंट अफेयर्स के जितने भी इंपोर्टेंट क्वेश्चन बन सकते हैं सारे हम इस वीडियो में डिस्कस करेंगे और हर क्वेश्चन से रिलेटेड इंपोर्टेंट फैक्ट ई मैं आपको बताऊंगा तो आप पूरा वीडियो बहुत ध्यान से देखिए लास्ट में मैं आपसे क्वेश्चन पूछूंगा उसका आंसर आपको कमेंट बॉक्स में बताना है आज के इस वीडियो की पीडीएफ फाइल आप इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन से डाउनलोड कर सकते हैं पीडीएफ आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से भी डाउनलोड कर सकते हैं टेलीग्राम ग्रुप पर आपको सारी पीडीएफ एक साथ मिल जाएंगी और टेलीग्राम ग्रुप का लिंक मैंने इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दिया है तो आप उस लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम ग्रुप जवाइन कर सकते हैं तो चलिए स्टार्ट करते हैं पहला क्वेश्चन है दुनिया भर में इंटरनेशनल डे फॉर साउथ साउथ कोऑपरेशन कब मनाया गया तो यह हर साल 12 सितंबर को मनाया जाता है तो इस क्वेश्चन का बी ऑप्शन सही है दक्षिण दक्षिण सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस यह हर साल 12 सितंबर को मनाया जाता है और यह दिन दक्षिणी देशों के आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक विकास को याद करने के साथ-साथ गरीब देशों के बीच तकनीकी सहयोग बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को भी उभरता है तो यह याद रखना है कि इंटरनेशनल डे फॉर साउथ साउथ कोऑपरेशन यह हर साल 12 सितंबर को मनाया जाता है अच्छा सितंबर में अभी तक इतने इंपोर्टेंट डे मनाए गए हैं जैसे 1 सितंबर को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का स्थापना दिवस मनाया गया और इस बार सातवां स्थापना दिवस मनाया गया 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस मनाया गया 3 सितंबर को गगन चुंबी इमारत दिवस मनाया गया 5 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस मनाया गया 6 सितंबर को राष्ट्रीय पुस्तक वाचन दिवस मनाया गया यहां पे अगर यह शब्द मैं हटा दूं कि तो राष्ट्रीय वाचन दिवस कब मनाया जाता है 19 जून को याद रखना और राष्ट्रीय पुस्तक वाचन दिवस यह 6 सितंबर को मनाया जाता है 7 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय गिद जागरूकता दिवस अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस और विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस मनाया गया 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया और 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन सहित दिवस मनाया गया तो सितंबर में अब तक इतने इंपोर्टेंट डे मनाए गए हैं ये आपको याद रखने है अच्छा मैं आपको बोलता हूं डेली मॉर्निंग में उठकर सबसे पहले अपने एक टारगेट फिक्स करो चाहे छोटा सा ही टारगेट फिक्स करो लेकिन डेली मॉर्निंग मटकर सबसे पहले अपने लिए एक टारगेट फिक्स करो और फिर अपना पूरा दिन उस टारगेट को अचीव करने में लगा दो आपकी लाइफ ऑटोमेटिक ली अच्छी हो जाएगी नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में पीसी एएफ में शामिल होने वाला पहला प्रमुख भारतीय बैंक कौन सा बना है तो यह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बना है तो उसको क्वेश्चन का सी ऑप्शन सही है अब यह टर्म शायद माइंड में क्लिक कर गया होगा कि पीसीएफ क्या है तो इसकी फुल फॉर्म है पार्टनरशिप फॉर कार्बन अकाउंटिंग फाइनेंशियल्स इसमें शामिल होने वाला प्रमुख भारतीय बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बना है अच्छा बैंक से रिलेटेड अभी इतने क्वेश्चन इंपॉर्टेंट है जैसे बैंक ऑफ इंडिया ने स्टार धन वृद्धि साबी जमा योजना शुरू की एडीएसी बैंक ने भारत में गिग वर्कर्स के लिए वित्ती पैकेज गिगा लच किया है मैंने आपको बताया था गिग वर्कर्स के लिए ये जो गिगा पैकेज लच किया है hdfcfund.com और एक्सिस बैंक ने एचएनआईएस के लिए विशेष प्राइमस क्रेडिट कार्ड लांच किया और एचएनआईएस यानी कि हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स नेक्स्ट क्वेश्चन है किस राज्य में लुप्त प्राय मृ टिका दलदली वन की खोज की गई तो यह महाराष्ट्र में की गई महाराष्ट्र में मरिष्का दलदली वन इसकी खोज की गई है और यह गोवा महाराष्ट्र सीमा पर की गई तो इस क्वेश्चन का बी ऑप्शन सही है अब महाराष्ट्र में की गई है तो यह है मैप में महाराष्ट्र महाराष्ट्र की कैपिटल क्या है मुंबई महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर कौन है एकनाथ सिंधे और महाराष्ट्र के गवर्नर कौन है सेपी राधाकृष्ण अच्छा महाराष्ट्र के नासिक में 80 प्र आरक्षण के साथ जनजाति विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू ने महाराष्ट्र में विश्व शांति बुद्ध बिहार का उद्घाटन किया यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बना जो नई यूपीएस पेंशन स्कीम आई है यूपीएस यानी कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम इसको लागू करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र बना है एडीबी ने महाराष्ट्र को स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के लिए 500 मिलियन डॉलर का रेट देने का दावा किया महाराष्ट्र ने कारागार एवं सुधार सेवा विधेयक को मंजूरी दी छत्रपति शिवाजी महाराज का हथियार वाघनख यह लंदन से मुंबई लाया गया और महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना शुरू की है अच्छा महाराष्ट्र में उजानी बांध है जायकवाड़ी बांध है कोयना बांध है नावेगांव नागजीरा सहयाद्री मेलघाट तड़वा और अंदेली बोर टाइगर रिजर्व है इतना आपको महाराष्ट्र के बारे में याद रखना है नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में किसे ओ एनडीसी का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया तो ये आर एस शर्मा को नियुक्त किया गया ये है आर एस शर्मा और इन्हीं को ओ एनडी का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया तो इस क्वेश्चन का बी ऑप्शन सही है और ओ एनडीसी की फुल फॉर्म क्या है ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स क्या है ओपल नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स अच्छा संसदीय राजभाषा समिति का अध्यक्ष फिर से अमित शाह को चुना गया विनय गोयल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए राज्य मिशन निर्देशक के रूप में नियुक्त किया गया अरुण गोयल को क्रोएशिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया तो हिन कांत पांडे को वित्त सचिव नामित किया गया है बीसीसीआई ने अजय रात्र को पुरुष क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया है फिलिप्स ने भारतीय उपमहाद्वीप बाजार हेतु भरत शेष को अपना प्रबंध निदेशक नियुक्त किया और उत्तर प्रदेश महिला आयोग का अध्यक्ष बबीता चौहान को नियुक्त किया गया अच्छा उत्तर प्रदेश में अभी सेमी कन इंडिया का उद्घाटन कहां हुआ याद है मैंने आपको बताया था ग्रेटर नोएडा में हुआ है नेक्स्ट क्वेश्चन है किसे 79 में महासभा सत्र में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों में स्थान मिला है तो यह फिलिस्तीन को मिला है तो इस क्वेश्चन का सी ऑप्शन सही अभी संयुक्त राष्ट्र का 9वा महासभा सत्र चल रहा है और इसमें फिलिस्तीन को सदस्य के रूप में स्थान मिला है अब फिलिस्तीन को मिला है तो मैप में देखो यह है फिलिस्तीन ये जो गाजा स्ट्रिप है और यह बेस्ट बैंक है ये दोनों मिलके फिलिस्तीन बनाते हैं वैसे ये इजराइल है ये जो ऑरेंज कलर में आपको दिख रहा है यह इजराइल है और और इजराइल और फिलिस्तीन का विवाद लगातार चल रहा है अभी जब 79 में सत्र में फिलिस्तीन को सदस्य के रूप में मान्यता मिली तो इसका विरोध इजराइल ने ही किया है तो मैप में आपको समझ में आया कहां पे है फिलिस्तीन ये वेस्ट बैंक और गाजा ये दोनों मिलके फिलिस्तीन बनाते हैं फिलिस्तीन की कैपिटल क्या है रामला फिलिस्तीन की करेंसी क्या है इजिप्ट पंड अच्छा फिलिस्तीन की करेंसी इजिप्ट पंड भी है इजराइली न्यू सकल भी है और जॉर्डन दीनार भी है वैसे इजिप्ट पंड ज्यादातर लिखी होती है अच्छा फिलिस्तीन के प्रेसिडेंट कौन है महमूद अब्बास नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में कहां भारतीय दूतावास ने पंजाब पर्यटन और ओडीओपी का प्रदर्शन किया तो यह बहरीन में किया है तो इस क्वेश्चन का बे ऑप्शन सही है बहरीन में भारतीय दूतावास ने पंजाब पर्यटन और ओडीओपी यानी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया अब बहरीन पता है मैप में कहां है ध्यान से देखो यह है मैप में बहरीन यहां पर है बहरीन बहरीन की कैपिटल है मनामा बहरीन की करेंसी है बहरीन दीनार और बहरीन के प्राइम मिनिस्टर कौन है सलमान बिन हमद अल खलीफा नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2024 2 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया तो आई आईएमएफ यानी कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड इसने वित्त वर्ष 20224 2 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7 प्र रहने का अनुमान लगाया तो उस क्वेश्चन का सी ऑप्शन सही है अच्छा आईएमएफ यानी कि इंटरनेशनल मोनेटरी फंड इसकी स्थापना कब हुई 1945 में इसका हेड क्वार्टर कहां पर है वाशिंगटन डीसी में और इसकी प्रेजेंट एम पे मैनेजिंग डायरेक्टर कौन है क्रिस्ट लीना जॉर्जियो कौन है क्रिस्ट लीना जॉर्जिया नेक्स्ट क्वेश्चन है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां रक्षा विमानन एक्सपो का उद्घाटन किया तो यह जोधपुर में किया तो इस क्वेश्चन का ब ऑप्शन सही है आपको पता है अभी तरंग शक्ति एक्सरसाइज जोधपुर में चल रही है और जोधपुर मेंही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा विमानन एक्सपो का उद्घाटन किया और यह जो जोधपुर में तरंग शक्ति एक्सरसाइज चल रही है यह तरंग शक्ति एक्सरसाइज का दूसरा चरण चल रहा है नेक्स्ट क्वेश्चन है किस राज सरकार ने उपकरण निर्माण के लिए कैटर पिलर के साथ समझौता किया तो यह तमिलनाडु ने किया है तो इस क्वेश्चन का सी ऑप्शन सही है अच्छा तमिलनाडु सुनके कुछ याद आता है मैंने आपको बताया था लंग भारत में लोंग का सबसे बड़ा उत्पादक है तमिलनाडु यह लोंग की इमेज मैंने इसीलिए यहां लगाई है तमिलनाडु की कैपिटल क्या है चेन्नई तमिलनाडु के चीफ मिनिस्टर कौन है एम के स्टालिन और तमिलनाडु के गवर्नर कौन है आर एन रब अच्छा भारत ने अपना पहला दोबारा इस्तेमाल होने वाला हाइब्रिड रॉकेट रू में फर्स्ट चेन्नई के थिरो बंद दई से लांच किया बहुपक्षीय वायु अभ्यास तरंग शक्ति 2024 यह तमिलनाडु में हुआ पहला चरण तमिलनाडु के सलार में हुआ और दूसरा चरण राजस्थान के जोधपुर में चल रहा है ध्यान रखना तरंग शक्ति एक्सरसाइज का पहला चरण तमिलनाडु के सलार में हुआ और दूसरा चरण कहां चल रहा है राजस्थान के जोधपुर में अच्छा तमिलनाडु सरकार ने परिवारों के उत्थान के लिए नंगल लाला मा योजना शुरू की तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने एक राष्ट्र एक चुनाव और परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया आदिवासी महिला श्रीपति तमिलनाडु की सिविल जज बनी है हुंडई और आईआईटी मद्रास तमिलनाडु में हाइड्रोजन इनोवेशन बैली स्थापित करेंगे और टाटा पावर ने तमिलनाडु में 700 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की है अच्छा तमिलनाडु में आद्य पुरम त्यौहार मनाया जाता है जलीकट्टू का आयोजन तमिलनाडु में किया जाता है और तमिलनाडु में सत्य मंगलम टाइगर रिजर्व है इसे टे एक्सट अवार्ड मिला था यह चीजें इतनी बार मैं आपको रिवाइज करा चुका हूं कि अगर आप रेगुलर इस वीडियो को देख रहे होगे तो यह चीजें आपको याद हो गई होंगी और मैं आपको बार-बार बोल रहा हूं मॉर्निंग में बिस्तर छोड़ने से पहले यह वीडियो देखने की आप हैबिट बना लो सिर्फ मॉर्निंग में आपको 15 से 20 मिनट अपने लिए निकालने हैं आप बिस्तर तब छोड़ो जब ये वीडियो पूरी देख लो फिर आपको किसी भी एग्जाम के लिए करंट अफेयर्स की ना कोई एडिशनल मैगजीन पढ़नी पड़ेगी ना कोई एडिशनल बुक पढ़नी पड़ेगी और किसी एग्जाम में आपका करंट अफेयर्स का एक सिंगल क्वेश्चन गलत नहीं होगा यह मैं अपने एक्सपीरियंस से आपको बता रहा हूं और इस वीडियो को आप अपने मिनिमम तीन ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करो जो जिस एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हो उसी की वो तैयारी कर रहे हो जिससे कि जब भी आपकी उनसे बात हो तो किसी ना किसी टॉपिक पर आपका उनके साथ डिस्कशन हो जाए नेक्स्ट क्वेश्चन है भारत सरकार ने वरिष्ट नागरिकों के लिए कितने लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा को मंजूरी दी तो यह ₹ लाख के स्वास्थ्य बीमा को मंजूरी दी है तो इस क्वेश्चन का बी ऑप्शन सही है अब भारत में वरिष्ठ नागरिकों को भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल कर लिया गया है इसके लिए अब इनका एक विशिष्ट कार्ड बनेगा और इस कार्ड के साथ इनको 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिल जाएगा नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में किसने एओ लच किया है तो यह अडानी ने लॉन्च किया तो इस क्वेश्चन का सी ऑप्शन सही है देश भर में सात ऐसे एयरपोर्ट्स हैं जिनका संचालन अडानी ग्रुप कर रहा है अडानी ने अपने एयरपोर्ट्स पर रियल टाइम इंफॉर्मेशन देने के लिए जैसे यात्रियों के जो समान होते हैं उनको रियल टाइम पर ट्रैक किया जा सके इसके लिए यह एब लच किया है नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में भारतीय सेना की टुकड़ी कहां अल नजहा फाइव अभ्यास में भाग लेने के लिए रवाना हुई तो यह ओमान रवाना हुई है भारत और ओमान के बीच ये अल नजा एक्सरसाइज होती है और एसी में पार्टिसिपेट करने के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी ओमान रवाना हुई है तो इस क्वेश्चन का ए ऑप्शन सही है अब ओमान तो ये है मैप में ओमान ओमान की कैपिटल क्या है मस्कट ओमान की करेंसी क्या है ओमानी रियाल और ओमान के सुल्तान कौन है हैथम बिन तारिक कौन है हैथम बिन तारिक नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में आर रविंद्र को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया तो आर रविंद्र इनको आइसलैंड में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है तो इस क्वेश्चन का बी ऑप्शन सही है यह है आर रविंद्र और एन्नी को आइसलैंड में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया आइसलैंड तो आप मैप में जानते होगे ग्रीनलैंड के पास में है आइसलैंड यह है ग्रीनलैंड और यह है आइसलैंड आइसलैंड की कैपिटल क्या है रग जबिक आइसलैंड की करेंसी क्या है आइसलैंड क्रूना और आइसलैंड के प्रेसिडेंट कौन है लाहा थॉम्स डेड नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में शहरी प्राथमिक पीएससी में आयु सुविधा देने वाला पहला राज्य कौन सा बना है तो जो शहरी प्राइमरी हेल्थ क्लीनिक हैं इनमें आयु सुविधा देने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश बना है तो इस क्वेश्चन का सी ऑप्शन सही है अब मध्य प्रदेश तो ये है मैप में मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश की कैपिटल क्या है भोपाल मध्य प्रदेश के चीफ मिनिस्टर हैं डॉक्टर मोहन यादव और मध्य प्रदेश के गवर्नर हैं मंगू भाई सी पटेल अभी मध्य प्रदेश में संभागों जिलों और तहसीलों का नए सिरे से सीमांकन किया जाएगा यानी कि इनकी बाउंड्रीज को फिर से डिफाइन किया जाएगा उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना यह ओमकारेश्वर में शुरू हुई सैनिटरी पैड के लिए छात्रों के बैंक खातों में राशि भेजने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश बना है उज्जैन में सबसे अधिक 1500 लोगों ने एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया चौथा राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन 2024 यह भोपाल में आयोजित हुआ इंदौर में मात्र 24 घंटे में 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया और पीएम स्वध निधि योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य मध्य प्रदेश बना अच्छा मध्य प्रदेश में काना बांधवगढ़ माधव संजय पन्ना और सतपुड़ा नेशनल पार्क यह मध्य प्रदेश के इंपोर्टेंट नेशनल पार्क है नेक्स्ट क्वेश्चन है हाल ही में कौन मतदाताओं को सभी स्तरों पर न्यायाधीशों का चुनाव करने की अनुमति देने वाला पहला देश बना है तो यह मेक्सिको बना है तो इस क्वेश्चन का बी ऑप्शन सही है मतदाताओं को सभी स्तर पर न्यायाधीशों के चुनाव की अनुमति देने वाला पहला देश मेक्सिको बना अब मेक्सिको तो यह है मैप में मेक्सिको मेक्स मेस की कैपिटल क्या है मेक्सिको सिटी मेक्सिको की करेंसी क्या है मेक्सिकन पैसो और मेक्सिको के प्रेसिडेंट कौन है एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर अब लास्ट वीडियो के क्वेश्चन का आंसर लास्ट वीडियो में मैंने आपसे क्वेश्चन पूछा था कि कौन 101 में सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ तो यह नेपाल शामिल हुआ तो इस क्वेश्चन का सी ऑप्शन सही था और लगभग सभी स्टूडेंट ने इसका आंसर सही दिया मोस्टली स्टूडेंट ने इसके बारे में डिटेल में लिखा मैं आप आपको एक बार फिर बोलूंगा क्वेश्चन के बारे में आपको जितना ज्यादा से ज्यादा पता हो आप लिखा करो क्योंकि जो चीजें आप लिख देते हो फिर उन्हें आप कभी नहीं भूलते इस तरह से जब आप डिटेल में आंसर लिखोगे तो कभी आप भूलोगे नहीं क्योंकि लिखने से चीजें बेहतर तरीके से आपको याद होती है इसलिए मैं लिखने के लिए आपको फोर्स करता हूं जितना ज्यादा से ज्यादा क्वेश्चन के बारे में आपको पता है उतना आप लिखो और इस वीडियो को मिनिमम तीन ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करो जो आपके सेम एग्जाम की तैयारी कर रहे हो जिनसे आपकी बात होती रहती हो और फिर जब से जब भी उनसे कोई बात हो तो कभी ना कभी किसी ना किसी टॉपिक पर उनके साथ डिस्कस जरूर करो अच्छा यह जनवरी 2024 से जुलाई 2024 तक 7 महीने के करंट अफेयर्स का पीडीएफ मैंने बना दिया है इसमें 1761 क्वेश्चन है इस पीडीएफ को आप हमारे ली करंट अफेयर्स का वीडियो है बहुत सारे स्टूडेंट कमेंट करते हैं सर वीकली और मंथली वीडियो बनाओ तो यह सितंबर का फर्स्ट वीक का वीडियो है इसे आप जरूर देखो सितंबर 20224 फर्स्ट वेक करंट अफेयर्स इतना आप सर्च करोगे यह वीडियो आपको मिल जाएगा अब आपके लिए रिवीजन के क्वेश्चन अभी रणधीर सिंह एशियाई ओलंपिक परिषद के पहले भारतीय अध्यक्ष बने मिशेल वार्नियर को फ्रांस का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया भारत दुनिया में सबसे बड़ा प्लास्टिक प्रदूषक बन के उभरा है भारत की दूसरी परमाणु पंडी आईएनएस अरेगा को विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया 7 सितंबर को ब्राजील का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया श्रीलंका ने भारत सहित 35 देशों को बेजा मुक्त प्रवेश की अनुमति दी सांस्कृतिक उत्सव कसूर रिवाज यह जम्मू कश्मीर में संपन्न हुआ महाराष्ट्र के नासिक में 80 प्र आरक्षण के साथ जनजाती विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा मनीष कुमार गुप्ता को अरुणाचल प्रदेश का मुख्य सचिव नि किया गया ताहिर जमान को पाकिस्तान की हॉकी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया 45 वा फेडे सतरंज ओलंपियाड यह हंगे की राजधानी बुडापेस्ट में शुरू हुआ है अरना सवा लका ने पहली बार अमेरिकी ओपन का खिताब जीता और पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है जैनिक सिनर ने अच्छा 2024 के सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग में स्विटजरलैंड टॉप पर रहा है मध्य प्रदेश सरकार ने वृंदावन ग्राम योजना और गेता भवन परियोजना का ना आवरण किया रून इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार अरबपतियों की संख्या के मामले में न्यूयॉर्क टॉप पर रहा भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा 5जी स्मार्टफोन बाजार बना है आईटी गुवाहाटी ने विमान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एयर बस के साथ साझेदारी की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ में सशस्त्र बल उत्सव का उद्घाटन किया और सेम कन इंडिया याद रखना सेम कन इंडिया का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा में हुआ है और उद्घाटन किसने किया प्रधानमंत्री मोदी ने और पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप बिल पास हुआ है अब आपके लिए आज का क्वेश्चन आपके लिए आज का क्वेश्चन है किस देश ने अपना सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास ओसन 2024 शुरू किया है चार ऑप्शन दिए गए हैं इनमें से आपको अपना आंसर बताना है और इसके अलावा हम हमारे अगर आपको किसी क्वेश्चन में कोई डाउट होता है या आपको अपने करियर से रिलेटेड भी कोई प्रॉब्लम है तो आप मदद मिलेगी जब भी आप इसे सब्सक्राइब करेंगे तो बराबर में एक बेल आइकन बन के आएगा आप उस बेल आइकन पर जरूर क्लिक कर ले जिससे कि आपको डेली मॉर्निंग में करंट अफेयर्स की वीडियो मिलती रहे नेक्स्ट एग्जाम ऑलवेज विद यू थैंक्स फॉर वाचिंग