Modi Tells Putin: War Won't Solve Ukraine Crisis, Calls Deaths of Children "Painful"(The Voice of US

Published: Aug 30, 2024 Duration: 00:02:43 Category: People & Blogs

Trending searches: deaths in ukraine war
ब कल आपने मुझे अपने निवास स्थान पर बुलाया और एक सच्चे दोस्त के रूप में कल शाम हमने करीब चार पाच घंटे तक साथ रहे अनेक विषयों पर हमने बातें की और मुझे खुशी हुई कि यूक्रेन के विषय में हम दोनों अपने अपने विचार खुले मन से विस्तार से हम उसकी चर्चा कर पाए और बड़े आदर के साथ एक दूसरे के विचारों को हमने सुनने समझने का प्रयास किया एक् युद्ध हो संघर्ष हो आतंकवादी हमले हो मानवता में विश्वास करना वाला हर व्यक्ति जब जाना होती है त बहुत पीड़ित होता है लेकिन उसमें भी जब मासूम बच्चों की कत्ल होती है मासूम बच्चों को मरते हुए देखते हैं तब हृदय छलनी हो जाता है और वह दर्द बहुत भयानक होता है और इस विषय में भी आपसे विस्तार से चर्चा हुई एक्ससी एक मित्र के नाते मैंने हमेशा कहा है कि हमारी भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए शांति सर्वाधिक आवश्यक है लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं होते बम बंदूक और गोलियों के बीच समाधान और शांति वार्ताएं सफल नहीं होती है और हमने वार्ता के माध्यम से ही शा के रास्ते अपनाने होंगे

Share your thoughts