Snake Attack

Published: Sep 03, 2024 Duration: 00:01:00 Category: Education

Trending searches: snake
ये दोनों पक्षी यहां अंडों में से बच्चों के निकलने का इंतजार कर रहे थे फिर तभी कुछ देर बाद उन अंडों में से एक-एक करके बच्चे निकलने लगते हैं और बाहर आकर शोर मचाने लगते हैं फिर कुछ दिनों में बच्चे बड़े हो जाते हैं और उनकी मां उन्हें हवा में घूमना सिखाने लगती है लेकिन तभी वह एक पेड़ से टकरा जाती है और सभी बच्चे यह देखकर हंसने लगते हैं फिर उनकी मां गुस्से से आकर उन्हें डांटने लगती है और उन्हें भी अपने साथ ले जाती है फिर तभी वह उन्हें खुद से अलग कर देती है लेकिन कुछ देर बाद बच्चे गिरने लगते हैं तो दोनों पक्षी जाकर उन्हें अपने घोंसले से पकड़ कर बचा लेते हैं फिर उन्हें देखकर यह बच्चा भी जानबूझकर कूद जाता है और जाकर एक मशरूम के पेड़ पर गिर जाता है फिर तभी उसकी मां परेशान होकर उसे हर जगह ढूंढने लगती है फिर बच्चा गलती से जाकर एक सांप की पू खींचने लगता है लेकिन तभी सांप आकर उसके ऊपर अपना जहर डाल देता है जिससे बच्चा बेहोश होकर पानी में गिर जाता है फिर सांप वहां भी आ जाता है और बच्चा अपनी जान बचाकर वहां से भागने लगता है फिर सांप बच्चे को अपने साथ घुमाने लगता है और फिर बच्चा जाकर एक पेड़ में घुस जाता है फिर बच्चा वहां से भाग जाता है और सांप खुद को ही बांध लेता है और बच्चा जाकर वहां से भागता हुआ एक मधुमक्खी के घर में घुस जाता है फिर सभी मधुमक्खियां उस पर हमला कर देती हैं और रास्ते में आने वाली सभी चीजों को काट देती हैं फिर तभी यह पक्षी तेजी से आता है और अपने बच्चे को ले जाता है और अपने पूरे परिवार को अपने घोंसले के अंदर छिपा लेता है फिर बच्चा दोबारा से जाकर चिल्लाने लगता है लेकिन तभी उसकी मां गुस्से से आती है और उसे पकड़कर उसकी पिटाई करने लगती है

Share your thoughts