ओटीटी सीरीज़ के बहाने भारत विरोधी विमर्श गढ़ने का खेल #modi #netflix #ott #ic814 #hijack #pakistani

ऐसी ओटीटी ऐसी फिल्में बनाने का एक और उद्देश्य होता है यह जो फिल्म बनी है जिन सज्जन ने बनाई है अब उनकी जो समझ है जो विचारधारा है उसका अंदाजा सिर्फ आप एक बयान से उनके लगा लीजिए एक इंटरव्यू में उ उन्होंने कहा कि आतंकवाद मुसलमानों ने नहीं शुरू किया दूसरा सवाल पूछा गया किसने शुरू किया उनका कहना था मुझे याद नहीं है अभी मेरी कहानी यहां से शुरू होती इस ओटीटी को बनाने का उद्देश्य सच बताना नहीं था इस ओटीटी को बनाने का उद्देश्य सच को छुपाने का था जो विवाद हुआ है जो शोर मचा है वह इस पर कि जो पांच हाईजैकर थे पांचों मुसलमान थे उनकी आइडेंटिटी छुपाई गई

Share your thoughts