रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट करने के सिर्फ दो ही मकसद होते हैं या तो रेजिडेंस या फिर इन्वेस्टमेंट अगर आपका मकसद अपना रेजिडेंस है तो फिर ऐसा प्रोजेक्ट देखें जिसके अंदर बहुत ज्यादा एमेनिटीज अफर की जा रही हो जैसा कि उस प्रोजेक्ट में मौजूद हो स्विमिंग पूल मस्जिद लाइब्रेरी जिम क्रिकेट पच डे केयर सेंटर और किड्स प्ले एरिया और भी बहुत कुछ अगर आपका मकसद इन्वेस्टमेंट है तो इन्वेस्टमेंट के दो ही मकसद होते हैं या तो आप रेंटल इनकम जनरेट करना चाहते हैं या फिर आप एक अच्छा कैपिटल गेन हासिल करना चाहते हैं अगर आपका पर्पस इन्वेस्टमेंट करना तो तीन चीजों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है डेवलपर लोकेशन और डिलीवरी टाइम जी प्राइम पावर एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसके अंदर आपकी यह दोनों जरूरियत पूरी हो रही है अगर आप प्राइम टावर के हवाले से मजीद मालूमात लेना चाहते हैं तो स्क्रीन पर दिए गए नंबर पर राबता करें [संगीत]