Share Market News: शेयर बाजार में भारी गिरावट, लेकिन क्यों? | Stock Market | Nifty | Anil Singhvi

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली सेंसेक्स आज करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ तो वहीं निफ्टी करीब 81 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ हमारे साथ जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी जी रोजाना जुड़ते हैं अनिल जी आज के कारोबार पर क्या कहेंगे आप आखिरकार 14 ट्रेडिंग सेशन से बढ़ते बाजार की तेजी पर आज ब्रेक लग ही गया जी हां 14 सेशन के बाद आज निफ्टी लाल निशान में बंद होता दिखा 88 अंकों की कमजोरी रही निफ्टी में और वजह पूरी की पूरी ग्लोबल मार्केट्स की जी हां अमेरिकी बाजारों में डाओ और नेस्क दोनों ही ती दिन की छुट्टी के बाद जब कल देर रात खुले तो 600 600 अंकों के नुकसान के साथ बंद होते दिखे वजह डाव में वजह ये थी कि आर्थिक आंकड़े जो आए मैन्युफैक्चरिंग पीआई के वो उम्मीद से थोड़े से कमजोर थे लेकिन लोगों को पता नहीं क्यों थोड़ा डर लगा कि कहीं इकोनॉमिक ग्रोथ अमेरिका की धीमी ना पड़ जाए बस इस डर में डाव फिसल गया वही डेक एनविया और सेमीकंडक्टर्स और आईटी शर की कमजोरी के चलते जोर से गिरा 995 पर एनवीडीया का शेयर घटा और उसी ने नेक पर भी दबाव बनाया और वैसे भी आमतौर पर सितंबर का महीना अमेरिकी बाजारों में साल का सबसे खराब महीना माना जाता है और 2007 में कुछ ऐसा ही हुआ था जब अमेरिका में ब्याज घटना शुरू हुई थी और उससे पहले अमेरिकी बाजार लाइफ हाई पर थे तो लोगों को कहीं कहीं है ना वो इतिहास पुराना याद आ गया कि कहीं ऐसा तो नहीं अमेरिका फिर से उसी तरफ बढ़ रहा है बस इसी डर के मारे ही अमेरिकी बाजार घट गए z

Share your thoughts