Breaking News: Horrific Fire Broke Out In an Illegal Shop In Shah Faisal Colony, Karachi | Dawn News

कराची के इलाके शाह फैसल कॉलोनी नंबर तीन में रिहायशी इमारत के निजी नीचे कायम गैर कानूनी पेट्रोल पंप में खौफनाक आग लगने से एक शख्स जां बहक हो गया जबकि 10 से जयद मोटरसाइकिलें जल गई फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे से जायद की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया पुलिस की मुताबिक पंप के मालिक ने अदालत से स्टे ली हुआ था इमरान हफीज की रिपोर्ट देखिए इंतजाम की संगीन गफलत कराची में बड़ा हादसा होते-होते रह गया शाह फैसल कॉलोनी में रिहायशी इमारत की दुकान में कायम गैर कानूनी पेट्रोल पंप में आग भड़क ठी आग के शोलों ने देखते ही देखते बलाई मंजिलों और अतरा की दुकानों को लपेट में ले लिया इमारत में मौजूद अफराद जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए इत्तला मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी लांडी हाइडेंट से वाटर टैंकर भी फायर ब्रिगेड को मावत फराह करते रहे इस दौरान रेस्क्यू अहल का ने एक शख्स की लाश निकाली आति जिदगी में कई मोटरसाइकिलें और दुकानें जल गई ये पेट्रोल पंप गुता कोई छ महीने 8 महीने पहले खोले गए जिसके खिलाफ लियाने इलाका ने दरखास्त दी मैंने दरखास्त दी उसके बाद ये पेट्रोल पंप सील कर दिया गया किनकी ताकतों की किनकी वजह से ये दोबारा खोला गया इसके खिलाफ मुस्तकिल हम सोशल मीडिया प आगे पीछे लोगों को बताते रहे कि भाई ये कोई बड़ा हादसा हो सकता है ये आपका डब्बा बाहर क्यों रखा हुआ है आपने पार्किंग से बा गाड़ी क्यों लगा दी पंप नजर नहीं आ रहा किसी को लोगों की जान के साथ खेला जा रहा है वो किसी को नजर नहीं आ रहा सिर्फ बाइक नजर आ रही है एसएसपी कंगी तौहीद मेमन ने दावा किया कि पेट्रोल फरोख्त करने वाले शख्स ने अदालत से स्टे लिया हुआ है पुलिस की तरह से कोई नेगलिजेंस नहीं है ये दो ढाई महीने पहले भी हमें ये रिपोर्ट हुआ था उसके ऊपर हमने एक्शन लेके इसको बंद करवा दिया था फिर इन्होंने कोट से आर्डर लेके फिर वो स्टे लिया था ये इशू है कंसर्न असिस्टेंट कमिश्नर और जो डिप्टी कमिश्नर है डिस्ट्रिक्ट का वो इसकी काजन ले सकते हैं दूसरी जानिब वजीर आला सिह ने वाक का नोटिस लेते हुए कमिश्नर कराची को गैर कानूनी पेट्रोल बेचने वालों के खिलाफ फौरी कारवाई की हिदायत कर दी

Share your thoughts