Moeen Ali Retirement Announced from International Cricket || #cricket #moeenali #ipl

मोइन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास इंग्लैंड को अलविदा कहने के पीछे बताई बड़ी वजह जी हां दोस्तों इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है 37 साल के मोइन अली ने सभी फॉर्मेट से लिए लिया सन्यास उन्होंने संन्यास लेने की अपनी उम्र और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और t-20 सीरीज के लिए नहीं चुने जाने को एक बड़ी वजह बताई है उन्होंने एक खुलासा यह भी किया कि बोर्ड ने उनसे कहा कि आपने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेल लिया है अब अगली पीढ़ी को मौका देने का समय आ गया है मोहिन अली के करियर की की बात करें तो दोस्तों मोइन अली ने 2014 में वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था इसी दौरान टी-20 में भी डेब्यू किया श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था 10 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद सन्यास का ऐलान कर दिया उन्होंने इंग्लैंड के लिए 6678 रन बनाए और उसी के साथ 366 विकेट भी चटकाए हैं इसी दौरान उन्होंने आठ शतक और 28 अर्ध शतक भी जड़े हैं मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट 138 वनडे और 92 t20 मैच खेले हैं उन्होंने टेस्ट में 3094 रन बनाए और 204 विकेट भी अपने नाम किया वहीं पर वनडे की बात करें तो दोस्तों मोहिन अली ने वनडे में 2355 रन बनाने के साथ-साथ 111 विकेट झटका t20 में 1229 रन और 51 विकेट अपने नाम किया हुआ है तो दोस्तों मोइन अली का सन्यास लेने का डिसीजन आपको कैसा लगा कमेंट सेक्शन में जरूर बताए

Share your thoughts