यूएसए में बहुत सारी ऐसी प्राइवेट कंपनीज हैं जो कि एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जा सकती हैं ऐसी ही एक कंपनी है बोंग जो कि एक कैप्सूल में सुनीता विलियम्स को स्पेस में लेकर के गई थी अनफॉर्चूनेटली उस रॉकेट के साथ में कुछ मेजर इशू हो गया है जिसकी वजह से अब उसका वापस आना पॉसिबल नहीं है अब सुनीता विलियम्स को फरवरी 2025 तक स्पेस में ही रहना होगा और जी नहीं वहां पर वो लोग फंसे हुए नहीं हैं आईएसएस पर एक बार में नौ लोग रह सकते हैं इसी वजह से उन सबके लिए एटलीस्ट 2 साल का खाना पानी ऑक्सीजन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अवेलेबल होता है इमरजेंसी के लिए हमेशा दो-तीन रॉकेट्स भी आईएसएस पर डिप्लॉयड रहते हैं तो डेफिनेटली नासा ने सुनीता विलियम्स के लिए 6 महीने का यह ट्रिप तो प्लान नहीं किया था पर अभी भी उनके पास में एक बैकअप प्लान है