Trending searches: colombia national football team vs argentina national football team stats
एक 8 साल का लड़का अपने दादाजी के साथ फुटबॉल मैच देखने जाता है व देखता है कि कुछ लोग फुटबॉल को इधर से उधर लाते मार रहे थे तो लड़के ने दादाजी से पूछा कि यह सब फुटबॉल को लाते क्यों मार रहे हैं इसमें फुटबॉल की क्या गलती है तो दादाजी ने जवाब दिया कि इसमें फुटबॉल की कोई गलती नहीं है बस फुटबॉल की सिर्फ इतनी सी गलती है कि यह अंदर से खोखली है यह छोटी सी कहानी हमें सिखाती है कि जो इंसान अंदर से खोखला होता है वह हमेशा ठोकरें ही खाता रहता है इसलिए सफलता आने के लिए हमें खुद को नॉलेज से भरना पड़ेगा