The accident hindi review, 1/5, Netflix Movie

हेलो और नमस्कार दोस्तों वेलकम टू माय चैनल स्वागत है आप सबका हमारे चैनल क्रिटिकल एनालिटिकल शिफ पर दोस्तों एक रिक्वेस्ट हमारा नया चैनल है और youtube1 सीरीज है जिसमें टोटल 10 एपिसोड हैं यह एक क्राइम सस्पेंस इन्वेस्टिगेटिव सीरीज है कम शब्दों में कहानी के बारे में बात करें तो यहां कहानी बताई गई है कुछ परिवारों के बारे में वह सब एक जगह छुट्टी मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं पारिवारिक सेलिब्रेशन के लिए एक साथ आए हैं तब वहां एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती है आपदा आ जाती है और उनके बच्चों में से एक बच्चा मिसिंग हो जाता है वहीं और कुछ बच्चों के साथ दुर्घटना हो जाती है अब इस छोटे बच्चे के साथ क्या बुरा हुआ है बाकी बच्चे कहां गायब हो गए हैं और बाकी परिवार के सदस्य कैसे अपने बच्चों को वापस मिल पाने के लिए संघर्ष करते हैं और इन सबके बीच उठापटक होती है और साथ ही इन परिवार के सदस्यों के आपसी रिश्तों पर कैसे विपरीत प्रभाव पड़ता है यही इस सीरीज की कहा नी का मूल मूल सारांश है बात करें हमारे एक्सपीरियंस की तो यहां पर सेक्स और न्यूडिटी भर कर दिखाई गई है इस कारण थोड़ा एक्सपीरियंस खराब रहता है क्राइम सस्पेंस इन्वेस्टिगेशन से अधिक फोकस जो परिवार सदस्य हैं उनके सेक्स संबंध और आपसी जीवन और जो उनके पुराने जीवन के संबंध थे उस पर दिया गया है सीरीज की लेंथ भी हमें कुछ बहुत ज्यादा लगी है 10 एपिसोड बहुत अधिक है जिस प्रकार से कहानी दिखाई गई है जो परिवर्तन बदलाव टस्ट एंड टर्न आते हैं कभी-कभी बचकाने भी लगने लगते हैं और देखने का का ओवरऑल एक्सपीरियंस खराब करते हैं कहानी वर्तमान और बैकग्राउंड और पास्ट इवेंट के बारे में बताती है और एपिसोड खींचे हुए भी लगते हैं कैरेक्टर बिल्ड अप करने के दौरान बिना बात की बहुत सी डिटेल और कॉन्फ्लेट और परिवार सदस्यों के आपस में लड़ाई झगड़े दिखा दिए गए हैं कि कैसे जो चारों परिवार के सदस्य हैं उनके आपस में पुराने समय में कुछ अलग-अलग हिस्ट्री है जो वियर्ड लगता है जबरदस्ती का थोपा हुआ नजर आता है ओवरऑल सीरीज की कहानी पटकथा साधारण लगी है एक बिंदु के बाद बोरिंग सी लगने ती है बस आप यह जानने में दिलचस्पी रह जाती है कि जो बच्चे के साथ दुर्घटना हुई है जो एक्सीडेंट हुआ है उसका षड्यंत्र आखिरकार है क्या और इसके लिए 10 एपिसोड में कहानी को बिना बात के लिए खींचा गया सा लगता है बकवास सा लगता है शायद पांच या छह एपिसोड में कहानी को ठीक-ठाक तेज गति से बनाया जा सकता था तो हमारी दिलचस्पी और अधिक बनी रहती बीच-बीच में बिना बात के कॉमेडी सीक्वेंस हंसी मजाक वाले डायलॉग दिए गए हैं तो पॉप कल्चर रेफरेंस भी दिए गए हैं वहीं बीच-बीच में भर-भर के सेक्स और न्यूडिटी सीन का भी इस्तेमाल किया गया है जो एक बिंदु के बाद थोपा हुआ बचकाना सा लगता है कहानी का असल फोकस अगर अपराध और इन्वेस्टिगेशन पर होता तो सीरीज और अच्छी बन सकती थी ओवरऑल सीरीज का प्रोडक्शन डिजाइन सिनेमेट ग्राफी डायलॉग डिलीवरी हमें साधारण ही नजर आया है कोई बहुत खास मेहनत सीरीज बनाने वालों ने इस पक्ष पे नहीं किया है तो हमारे हिसाब से ने के लिए हम रिकमेंड तो नहीं कर सकते हैं हालांकि बहुत से ठरकी टाइप लोगों को दर्शकों को जिन्हें सेक्स न्यूडिटी वल्गैरिटी पसंद हो वह उसको देखने के लिए आकृष्ट हो सकते हैं वरना साधारण दर्शकों को सेंसिबल दर्शकों को जिन्हें कुछ मीनिंगफुल देखना पसंद हो वैसे दर्शकों को यह सीरीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी बचकानी लगेगी बेकार लगेगी और एक्सपीरियंस खराब करेगी बाकी आप दर्शकों की मर्जी है हम अपना सीधा सच्चा ओपिनियन यहां दे रहे हैं तो दोस्तों हमारा यह रिव्यू कैसा लगा कमेंट करके बताएं आपने यह सीरीज को देखा हो तो आपको कैसा लगा आपके ओपिनियन नीचे कमेंट में लिखें हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करें दोस्तों अभी का हमारा टारगेट है 1 लाख सब्सक्राइबर्स को जोड़ने का और चैनल को वेरीफाई करने का जिससे कि हम और अधिक मनोरंजक वीडियो आप तक पहुंचा सके तो क्या आप इसमें हमारे साथ जुड़ेंगे और चैनल को सब्सक्राइब करेंगे मिलते हैं अगले वीडियो में शुक्रिया थैंक यू धन्यवाद [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत]

Share your thoughts