हेलो दोस्तों i 814 द कंधार हाईजैक वेब सीरीज यों ने प्लेन को सात दिनों तक हाईजैक करके रखा और पैसेंजर्स को छोड़ने के बदले उन्होंने भारतीय जेलों में बंद खुखार आतंकी मौलाना मसूद अजहर मुस्ताक अहमद जरगर और अहमद उमर सईद से की रिहाई की मांग की चूंकि इंडियन गवर्नमेंट को आतंकियों के सामने झुकना पड़ा तब जाकर कहीं इन यात्रियों की सुरक्षित घर वापसी हुई इसी घटना पर यह पूरी वेब सीरीज आधारित है जिसमें आपको प्लेन हाईजैक की घटना हाईजैक में फंसे यों का दुख और उनके परिवार का आक्रोश पायलट और कैब क्रू की चुनौतियों हाईजैकर्स का रवैया इंडियन गवर्नमेंट और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की जद्दोजहद और मीडिया के रुख जैसे विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा लेकिन सीरीज के कुछ सीन थोड़े अटपटे लगते हैं जैसे कि अमृतसर में एयरपोर्ट पर कमांडो ऑपरेशन के लिए तैयार थे फिर भी आतंकी प्लेन को वहां से लेकर कैसे निकल गए दूसरी तरफ इंडियन ऑफिसर्स आतंकी मौलाना मसूद अजहर के साथ बिरयानी खा रहे होते हैं और तो और इंडियन ऑफिसर्स के चेहरे पर थोड़ी भी सिकन नहीं होती है कि इतनी बड़ी घटना हो गई है एंड फिर लाहौर एयरपोर्ट पर अंधेरे में प्लेन को लैंड करवाना एक्टिंग की बात करें तो कैप्टन शरण देव की भूमिका में विजय वर्मा ने कैप्टन की बेबसी बहादुरी और सूझबूझ को बखूबी दर्शाया है उनके साथ एयर होस्टेस की भूमिका में पत्रलेखा और अदिति गुप्ता ने काफी अच्छी एक्टिंग की है जबकि इंडियन ऑफिसर्स के रोल में नसीरुद्दीन शाह दिया मिर्जा पंकज कपूर कुमुद मिश्रा मनोज पहवा इत्यादि ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है कुल मिलाकर अगर आप कंधार प्लेन हाईजैक का इतिहास जानने के लिए किताबों का सहारा नहीं लेना चाहते तो यह वेब सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए धन्यवाद