"Marie Alvarado-Gil: स्टाफ से जबरन यौन संबंध का आरोप!"|"क्या Marie Alvarado-Gil ने स्टाफ से किया यौन

कैलिफोर्निया की एक महिला सेनेटर पर लगे बेहद गंभीर आरोप मरी अल्वारा दो गिल जो हाल ही में डेमोक्रेट से रिपब्लिकन बनी थी अब कानूनी पचड़े में फंस गई हैं उनके पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ ने आरोप लगाया है कि सेनेटर ने उन्हें यौन शोषण का शिकार बनाया और सेक्स बेस्ड क्विड प्रोकव यानी कि काम के बदले यौन संबंध बनाने को मजबूर किया यह आरोप तब सामने आए जब पूर्व स्टाफ ने एक लॉ सूट दाखिल किया जिसमें बताया गया कि इस यौन उत्पीड़न के चलते से उन्हें गंभीर शारीरिक छोट भी आई हैं क्या यह आरोप सच्चे हैं या एक राजनीतिक साजिश जानिए इस विवाद की पूरी सच्चाई अगर आप ऐसे और शॉकिंग अपडेट्स चाहते हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करना ना भूले

Share your thoughts