आज से लगभग 10 साल पहले 8 मार्च 2014 को मलेशिया का एक फ्लाइट था जिसका नाम था एमए 370 यह अपने राजधानी से चाइना का राजधानी बीजिंग के लिए उड़ने के लिए रवाना होता है अचानक वियतनाम में जब यह पहुंचता है तो वहां पर यह मलेशिया के रडार से कट हो जाता है इसके बाद यह फ्लाइट कहां गया किसी को नहीं पता चला बाद में पता चला कि यह हिंद महासागर में गिरा है लेकिन अभी तक हिंद महासागर में किस जग किस जगह पर गिरह है इसके बारे में कोई किसी भी वैज्ञानिक को या किसी भी शोध ता को नहीं मालूम